विज्ञापन

अवैध संबंध का शक... सौतेली मां और चाची ने मिलकर करा दिया 14 साल के बच्चे का मर्डर, अब गईं सलाखों के पीछे

Murder Case: महानदी के किनारे रेत में दबे बच्चे के शव के मामले की जांच पुलिस ने कर ली है. बच्चे का मर्डर करने वाले आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया गया है. 

अवैध संबंध का शक... सौतेली मां और चाची ने मिलकर करा दिया 14 साल के बच्चे का मर्डर, अब गईं सलाखों के पीछे

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में 1 अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे लवन पुलिस को मिले एक 14 साल के बच्चे के शव के मामले का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध है, जिसके कारण ऑनर्स सुपारी किलिंग की गई थी. मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग शामिल हैं. 

पूछताछ में हुआ ये खुलासा

लवन पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए संदेही गोविंदा कोसले, मोगरा धृतलहरे, मीना धृतलहरे और 03 अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसमें हत्या के कारणों का सिलसिलेवार खुलासा हुआ. पूछताछ में पता चला कि डोंगरीडीह की मोंगरा बाई धृतलहरे और मीना ने बच्चे को मारने के लिए 50,000 रुपए का सुपारी ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंदा कोसले को दिया. 

साथ ही बच्चे की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से मोबाइल में भेजी गई. इसके बाद आरोपी गोविंद ने हत्या करने के लिए 03 अपचारी बालकों को योजना में शामिल किया गया.

ऐसे दिया घटना को अंजाम 

योजना अनुसार  30 मार्च को रात 8 बजे आरोपियों ने बच्चे को बहाना बनाकर अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर महानदी ले गए, जहां आरोपियों ने बेल्ट से बालक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.  हत्या करने के बाद आरोपियों ने मृतक बालक के शव को रेत में छुपा दिया और सभी आरोपी वहां से भाग गए.  पुलिस ने हत्या के कारणों के संबंध में बताया कि मृतक बालक के पिता की दो पत्नियां हैं. इसमें एक का नाम मीना धृतलहरे और दूसरी का नाम दुर्गा धृतलहरे है. मृतक, दुर्गा धृतलहरे का बेटा था. 

सौतेली मां मीना बाई को बालक को भी अपने साथ रखने का ताना दुर्गा अक्सर मारती रहती थी. यहां बच्चे और उसकी सौतेली मां के बीच अवैध संबंध का शक था.  साथ ही उसकी देखभाल नहीं करने संबंधी बातें बोलकर भी ताने मारती थी, जिससे मीना धृतलहरे आक्रोशित थी. 

आरोपी मोंगरा धृतलहरे  मृतक की सगी चाची है, उसका भी मृतक परिवार के साथ अवैध संबंध की शंका पर अनबन चल रहा था. इन बातों को लेकर दोनों महिलाओं ने बच्चे की हत्या करवाने की योजना बनाई. इसके लिए मोंगरा धृतलहरे के पूर्व परिचित ग्राम सरखोर निवासी आरोपी गोविंद कोसले से संपर्क कर उसे मृतक बालक की हत्या करने के लिए 50,000 रुपए की सुपारी दी गई थी. 

ये भी पढ़ें जेल में बंद CAF का पूर्व जवान फरार, शाह के दौरे के बीच कैदी को ढूंढने पुलिस के छूट रहे पसीने  

ये है मामला

दरअसल 1 अप्रैल को महानदी के किनारे एक बच्चे का शव रेत में दबा हुआ मिला था.शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी. संदिग्धों, परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ और पूरी जांच के बाद बच्चे के मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

ये भी पढ़ें... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close