
Balodabazar Aagjani: बलोदाबाजार में हिंसा, तोड़फोड़ और कलेक्ट्रेट ऑफिस में आगजनी मामले में सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. पुलिस कांग्रेस विधायक को आज वर्चुअली कोर्ट में पेश करेगी, लेकिन लगता नहीं है कि कांग्रेस विधायक की मुश्किलें अभी कम होंगी.
सतनामी पंथ प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट ऑफिस में उपद्रवियों ने की थी आगजनी
गौरतलब है बलोदा बाजार शहर में सतनामी पंथ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और तोड़फोड़ के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय, कलेक्टर और एसपी कार्यालय में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था. उपद्रवियों ने तहसील कार्यालय में भी तोड़-फोड़ को अंजाम दिया था.
हिंसक प्रदर्शन केस में बलौदाबाजार पुलिस अब तक 184 को कर चुकी है गिरफ्तार
मामले में पुलिस अब तक 184 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है. आगजनी, हिंसा और तोड़फोड़ के मामले में 17 अगस्त को बलौदा बाजार पुलिस ने भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया था. न्यायालय में पेश किए जाने के बाद न्यायालय तीन दिनों 20 अगस्त तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. तब से देवेंद्र यादव जेल में बंद हैं.
बलौदाबाजार में हिंसा मामले पुलिस दर्ज कर चुकी है कुल 13 एफआईआर
पुलिस 10 जून को बलौदाबाजार में हुई आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा के मामले में 13 एफआईआर दर्ज की है, जिनमें से 12 मामले में 7000 पेज के चालान भी पेश किया है. 13वां मामला विधायक देवेंद्र यादव से जुड़ा हुआ है, इस मामले को लेकर पुलिस लगातार विवेचना कर रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में चालान प्रस्तुत करेगी.
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर चालान पेश करने की तैयारी में जुटी है पुलिस
कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस चालान पेश करने की तैयारी में जुटी है. मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि विधायक देवेंद्र यादव को आज भी न्यायालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही प्रस्तुत किया जाएगा, क्योंकि उनको लाने से लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति निर्मित हो जाती है.