
CBI Raid Congress MLA Devendra Yadav in Chhattisgarh: सीबीआई (CBI) ने बुधवार, 26 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत कई अधिकारियों के घर पर छापा मारा है. CBI ने महादेव सट्टा ऐप मामले में यह दबिश दी है. हालांकि सीबीआई की टीम को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर के अंदर एंट्री नहीं मिली और घर के बाहर घंटों इंतेजार करना पड़ा.
देवेंद्र यादव के घर में CBI को नहीं मिली एंट्री
सीबीआई ने भिलाई में तीन जगहों पर छापा मारा है. सीबीआई की टीम ने आज सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची. दिल्ली से CBI की टीम सर्च वारंट लेकर छत्तीसगढ़ के भिलाई पहुंची, लेकिन अधिकारियों को कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर के अंदर एंट्री नहीं मिली और घर के बाहर खड़ा रहना पड़ा. बता दें कि परिजनों ने अधिकारियों को घर के अंदर जाने से रोक दिया है.
जानें क्या है वजह?
दरअसल, देवेंद्र यादव के घर के बाहर उनकी मां बैठ गई और उन्होंने सीबीआई के अधिकारियों को घर के अंदर जाने से रोक दिया. देवेंद्र यादव की मां का कहना है कि घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं है. ऐसे में घर में जब तक कोई पुरुष सदस्य नहीं आता तब तक आप इंतजार कीजिए.