छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार Baloda Bazar) में हुई हिंसा की जांच के लिए सरकार (CG Government) ने पुलिस एसआईटी का गठन किया है. पुलिस एसआईटी का नेतृत्व तीन डीएसपी स्तर के अधिकारी करेंगे. इससे पहले सरकार ने बलोदा बाजार हिंसा पर बड़ा एक्शन लेते हुए मंगलवार देर रात जिले के एसपी और कलेक्टर का तबादला कर दिया था.
एसएसपी बलौदा बाजार द्वारा गठित पुलिस एसआईटी की टीम गत 10 जून को बलौदा बाजार में हुई हिसक घटना की जांच करेगी. 10 जून को हुई आगजनी और हिंसा की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई युवक लाठी-डंडे के साथ तोड़-फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं और गाड़ियों को तोड़ते और पलटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अब तक हो चुके हैं 71 गिरफ्तार, बलौदा बाजार में धारा 144 लागू
बलौदा बाजार में आगजनी के बाद मंगलवार को धारा 144 लागू कर दी गई थी. एसपी सदानंद कुमार ने मंगलवार को जानकारी दी कि हिंसा के 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में 60 से ज्यादा शिकायती आवेदन पुलिस को मिले. पुलिस ने 40 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है.
एसपी ने बताया. फिलहाल बलौदा बाजार में हालात काबू में हैं
एसपी सदानंद कुमार ने के मुताबिक फिलहाल बलौदा बाजार में हालात काबू में हैं. प्रशासन ने शहर में धारा 144 लागू कर दी है. इसके साथ ही शहर में कुल 10 जगह नाकाबंदी भी की गई है.