विज्ञापन

यहां नगर पालिका अध्यक्ष ने खुद हटाया अपनी तस्वीर वाला अवैध होर्डिंग, क्या ये बड़े एक्शन का संकेत है?

Baloda Bazar New : बलौदा बाजार की सड़कों पर अवैध होर्डिंग लगाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे ही कई अवैध होर्डिंग को देखकर इन्हें हटाने के लिए नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष खुद सड़क में उतर आए. यह अवैध होर्डिंग्स किसी और का नहीं बल्कि उसी नगर पालिका अध्यक्ष की फोटो वाली थी, जिसे वे हटाने के लिए सड़क पर उतरे थे. उन्होंने अपनी फोटो वाली अवैध होर्डिंग सड़कों से हटाकर कार्रवाई का शुरू की.  

यहां नगर पालिका अध्यक्ष ने खुद हटाया अपनी तस्वीर वाला अवैध होर्डिंग, क्या ये बड़े एक्शन का संकेत है?

CG News :  बलौदा बाजार में अवैध होर्डिंग का मामला एक दम से चर्चा में फिर से आ गया है.  भाटापारा नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने पदभार ग्रहण करते ही एक्शन मोड में आ गए हैं. शहर में लगे अनाधिकृत होर्डिंग्स को हटाने का आदेश देते हुए उन्होंने खुद अपनी तस्वीर वाला होर्डिंग हटाकर अभियान की शुरुआत की. बता दें कि छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नगर पालिका भाटापारा में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनी शर्मा खुद नगर पालिका की टीम के साथ सड़क पर उतरे और शहर में लगे अनाधिकृत होर्डिंग हटाने का अभियान शुरू किया. खास बात यह रही कि उन्होंने सबसे पहले उस होर्डिंग को हटाया, जिसमें उनकी खुद की तस्वीर लगी थी.

अनाधिकृत होर्डिंग्स लंबे समय से लगे हुए थे

नगर पालिका क्षेत्र में अनाधिकृत होर्डिंग्स लंबे समय से समस्या बने हुए हैं. ये न सिर्फ शहर की खूबसूरती को बिगाड़ते हैं, बल्कि यातायात बाधित करने के साथ-साथ दुर्घटनाओं का कारण भी बनते हैं. इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने नगर पालिका सीएमओ, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ स्वयं सड़क पर उतरकर इस अभियान की अगुवाई की. उन्होंने बताया कि डिवाइडर पर हाल ही में पौधरोपण किया गया था, लेकिन अनाधिकृत होर्डिंग्स के कारण पेड़-पौधे ढंक गए थे और उनकी सुंदरता नजर नहीं आ रही थी. इसके अलावा, अवैध होर्डिंग्स के कारण यातायात भी प्रभावित हो रहा था. इसलिए यह आवश्यक था कि इन्हें हटाया जाए.

'नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना है'

अश्वनी शर्मा ने बताया कि उनकी प्राथमिकता नगर को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाना है. उन्होंने नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को सफाई व्यवस्था को लेकर सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा, गर्मी के मौसम में संभावित जल संकट को ध्यान में रखते हुए जल विभाग की समीक्षा बैठक भी बुलाई गई, जिसमें जल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि भाटापारा को अतिक्रमण मुक्त करने और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है.इस योजना के तहत अवैध कब्जों को हटाया जाएगा और यातायात सुधारने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. 

ये भी पढ़ें- Love Marriage Case: प्रेमी जोड़ा को महंगा पड़ा ये मेला, फिल्मी स्टाइल में युवक की खूब की धुनाई, जुटी भीड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close