Baloda Bazar कलेक्टर का एक्शन, रेवेन्यू डिपार्टमेंट की बैठक में लगाई फटकार, इनको थमाया नोटिस

Baloda Bazar News: कलेक्टर ने दो टूक कहा कि राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता है. इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए. सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए. इस दौरान कलेक्टर ने नामांतरण, अविवादित बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का भी विस्तृत समीक्षा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Revenue Department: राजस्व न्यायालय (Revenue Court) में लंबित प्रकरणों (Pending Case) के निराकरण में तेजी लाने के लिए बलौदा बाजार (Baloda Bazar) कलेक्टर के नेतृत्व में राजस्व विभाग (Revenue Department) के कामकाज की समीक्षा बैठक (Review Meeting) हुई. बैठक में कामकाज पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर (Collector Baloda Bazar) दीपक सोनी ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को कार्य पद्धति में आवश्यक सुधार लाने के निर्देश दिए. इस दाैरान कामकाज में लापरवाही बरतने के चलते 4 पीठासीन के वाचक यानी रीडर को कारण बताओं नोटिस (Show Cause Notice) जारी कर 3 दिन के भीतर जवाब मांगा है.

कौन-कौन थे बैठक में?

इस बैठक में जिले के सभी राजस्व न्यायालय के पीठासीन, नायब तहसीलदार (Naib Tehsildar) , तहसीलदार (Tehsildar), एसडीएम (SDM), शाखा प्रभारी डिप्टी और संयुक्त कलेक्टरों सहित उनके रीडर उपस्थित थे. इनमें से 4 रीडर जिनमें एसडीएम सिमगा के सहायक ग्रेड 2 संतोष ध्रुव, तहसील सिमगा के सहायक ग्रेड 3 दिगेंद्रर गंधर्व, तहसील लवन से सहायक ग्रेड 3 आशुतोष प्रधान और उपतहसील निपनिया के सहायक ग्रेड 3 दिनेश ध्रुव को नोटिस जारी किया गया है.

Advertisement
वहीं जिन वाचकों के खिलाफ लंबे समय से एक ही स्थान में जमे होने और अन्य शिकायत हुई हैं, उन्हें बदलने के निर्देश अपर कलेक्टर को दिए हैं.

कलेक्टर ने दो टूक कहा कि राजस्व का मामला आम आदमी से सीधा जुड़ा हुआ होता है. इन प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं होना चाहिए. सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के भीतर ही होना चाहिए. इस दौरान कलेक्टर ने नामांतरण, अविवादित बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, भू-अर्जन, भू-भाटक, सीमांकन जैसे प्रकरणों का भी विस्तृत समीक्षा की. कलेक्टर सोनी ने सभी रिकार्ड को अनिवार्य रूप से दुरस्त और सभी प्रकरणों को शत प्रतिशत ई कोर्ट में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

सप्ताह में एक दिन होगी पटवारियों की बैठक

कलेक्टर दीपक सोनी ने सप्ताह में एक दिन पटवारियों का नियमित बैठक कर कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सभी कार्यालयों में कामकाज सुबह 10:30 बजे ही शुरू करने और कार्यालय के साथ पूरे परिसर का नियमित रूप से साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : खुशखबरी... CM विष्णु देव साय का ऐलान कुनकुरी में बनेगा 32 करोड़ रुपए की लागत से 220 बिस्तर वाला अस्पताल

यह भी पढ़ें : Cyber Tehsil: MP के किसानों के लिए सामने आई बड़ी खुशखबरी, मोहन सरकार ने किया ये बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें : MP में आज से राजस्व महा अभियान शुरू, CM मोहन यादव ने कहा- गंभीरता के साथ हो राजस्व प्रकरणों का निराकरण

यह भी पढ़ें : MP के स्कूलों में Yes Sir की जगह जय हिंद-वंदे मातरम, कांग्रेस ने मंत्री को घेरा, कहा- बच्चा पैदा होते ही...