
Baloda Nagar Panchayat Result: छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव के परिणाम (Chhattisgarh Nagar Nikay Chunav Result) में भाजपा पूरी तरह से क्लीन स्वीप करती हुई नजर आई. इसी क्रम में, बालोद जिले में भी आठ नगर निकाय सीटों में से सात पर भाजपा ने जीत दर्ज की. वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत देखने को मिली है. यहां के बालोद और दल्ली राजहरा नगर पालिका में कांग्रेस पार्षदों की संख्या 8-8 रही. आइए आपको सभी आठ नगर निकायों के परिणाम के बारे में बताते हैं.
बालोद नगर पालिका का परिणाम
बालोद नगर पालिका से भाजपा के प्रतिभा चौधरी अध्यक्ष बनी है. यहां के कुल 20 वार्डों में से 10 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है.
दल्ली राजहरा नगर पालिका का परिणाम
दल्ली राजहरा नगर पालिका में भी भाजपा ने जीत दर्ज की है. यहां से तोरण लाल साहू अध्यक्ष बने हैं. कुल 27 वार्डों में से 15 पर भाजपा, 8 पर कांग्रेस और चार पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
चिखलकसा नगर पंचायत का परिणाम
चिखलकसा नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी कुंती देवांगन अध्यक्ष बने हैं. 15 वार्डों में से 12 पर भाजपा, दो पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत हासिल की है.
डौंडीलोहारा नगर पंचायत का परिणाम
भाजपा उम्मीदवार लाल निवेंद्र सिंह टेकाम डौंडीलोहारा नगर पंचायत से अध्यक्ष बने हैं. कुल 15 वार्डों में से आठ पर भाजपा, चार पर कांग्रेस और तीन पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है.
डौंडी नगर पंचायत का परिणाम
भाजपा प्रत्याशी मोहंतिन चोरका ने डौंडी नगर पंचायत सीट से जीत दर्ज की है. यहां के कुल 15 वार्डों में से आठ पर भाजपा, एक पर कांग्रेस और 6 पर निर्दलीय पार्षद जीते हैं.
गुरुर नगर पंचायत का परिणाम
गुरुर नगर पंचायत सीट से भाजपा के प्रदीप साहू अध्यक्ष बने हैं. यहां के कुल 15 वार्डों में से 11 पर भाजपा और चार पर कांग्रेस पार्षद जीते हैं.
गुण्डरदेही नगर पंचायत का परिणाम
भाजपा के प्रमोद जैन गुण्डरदेही नगर पंचायत सीट से अध्यक्ष बने हैं. यहां के कुल 15 वार्डों में से 9 पर भाजपा, पांच पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें :- Durg Nagar Nigam Result: दुर्ग नगर निगम में खिला कमल, निगम के 60 में से 11 वार्ड पर सिमटी कांग्रेस
एक नगरीय निकाय में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
बालोद के अर्जुन्दा नगर पंचायत से निर्दलीय प्रत्याशी प्रणेश जैन ने जीत दर्ज की है. यहां के कुल 15 वार्डों में से तीन पर भाजपा, 9 पर कांग्रेस और तीन पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है.