बालाघाट के परसवाड़ा से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आ रही है. परसवाड़ा मुख्यालय के पास बीजाटोला गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. बीजाटोला के तालाब में ये दोनों बच्चे नहाने के लिए गए थे, नहाते नहाते ये बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूब गए. इन बच्चों को कुछ लोगों ने बचाने की कोशिश की लेकिन ये लोग दोनों बच्चों को डूबने से बचा नहीं सके.
बच्चों को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पहले भी हो चुकी हैं डूबने से मौत
इस क्षेत्र में ये पहली घटना नहीं है, इस तरह की और घटनाएं पहले भी हो चुकी है. पहले भी यहां डूबने के कारण मौतें हुई हैं लेकिन इन सबके बावजूद प्रशासन इसके लिए कुछ नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि इससे पहले दो बार अवैध उत्खनन के गड्ढों में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी. आज की घटना को जोड़ ले तो इस तरह की घटनाओं में कुल 6 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है.