विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2025

CG News: निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट

CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में 36 नए अध्यक्षों की नियुक्ति की है. इस सूची में 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं.

CG News: निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्ति, यहां देखें पूरी लिस्ट
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की सूची जारी कर दी है. लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष शामिल हैं. नई सरकार बनने के बाद से इन मंडल और निगमों में नियुक्तियों का इंतजार किया जा रहा था. इसमें भूपेंद्र सवन्नी क्रेडा अध्यक्ष, लोकेश कावड़िया छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त विकास निगम के अध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि मोना सेन को राज्य के शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया, वहीं गौरीशंकर श्रीवास को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया. 

जारी सूची के मुताबिक, सौरभ सिंह को खनिज विकास निगम का अध्यक्ष, शशांक शर्मा को छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद का अध्यक्ष, राजीव अग्रवाल को CSIDC का अध्यक्ष और संजय श्रीवास्तव को नागरिक आपूर्ति निगम का अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं दीपक महसके को CGMSC की जिम्मेदारी दी गई है. 

अमरजीत सिंह छाबड़ा को मिली ये जिम्मेदारी

मोना सेन छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाई गई हैं. जबकि जितेंद्र कुमार साहू को राज्य तेलघानी बोर्ड का अध्यक्ष और अमरजीत सिंह छाबड़ा को राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. डॉ वर्णिका शर्मा राज्य बाल संरक्षण आयोग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं नीलू शर्मा को छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल अध्यक्ष बनाई गई हैं.  नंदकुमार (नंदे साहू) रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, अनुराग सिंह देव गृह निर्माण मंडल और शालिनी राजपूत राज्य समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष बनाई गई हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

गौरीशंकर श्रीवास ने किया इनकार

गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, लेकिन उन्होंने पद लेने से इनकार कर दिया. सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा कि पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं, इसलिए पद स्वीकार नहीं है. संगठन के कार्यकर्ता के रूप में ठीक हूं. 

यह भी पढ़ें- पूरे देश में नक्सली युद्धविराम को तैयार ! सेंट्रल कमेटी ने कहा- सरकारें ऑपरेशन रोकें तो हम शांतिवार्ता करेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close