विज्ञापन

नियुक्ति एक स्कूल में और नौकरी दो राज्यों में, दोनों जगहों से नियमित वेतन लेने वाले शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू

Surajpur Latest News: सूरजपुर के एक सरकारी शिक्षक पर जांच बैठ गई है. आरोप है कि शिक्षक एक साथ दो राज्यों में नौकरी कर रहा था. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

नियुक्ति एक स्कूल में और नौकरी दो राज्यों में, दोनों जगहों से नियमित वेतन लेने वाले शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू
सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू

Surajpur Fake Teacher: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर जिले के बिहारपुर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी स्कूल के शिक्षक (Government School Teacher) राजेश कुमार वैश्य पर दो अलग-अलग राज्यों में एक साथ नौकरी करने का गंभीर आरोप लगा है. यह शिक्षक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों में एक ही समय पर शिक्षक की भूमिका निभा रहा था और दोनों जगहों से नियमित वेतन भी ले रहा था!

सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ बैठी जांच

सरकारी स्कूल के शिक्षक के खिलाफ बैठी जांच

कैसे कर रहा था फर्जीवाड़ा?

जानकारी के मुताबिक, राजेश कुमार वैश्य की नियुक्ति वर्ष 2022 में छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बिहारपुर में हुई थी. लेकिन, इसी दौरान वह एमपी के सिंगरौली जिले के मकरोहर गांव के एक सरकारी स्कूल में भी शिक्षक के पद पर कार्यरत था. मकरोहर गांव छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित है, जिसका फायदा उठाकर राजेश ने यह चालाकी की.

दोनों जगह हाजरी, दोनों जगह काम

जांच में सामने आया है कि शिक्षक राजेश सुबह 8 बजे छत्तीसगढ़ के स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराता था और कुछ समय पढ़ाकर, फिर पास के मकरोहर गांव स्थित मध्य प्रदेश के स्कूल में पढ़ाने पहुंच जाता था. दोनों स्कूलों की टाइमिंग और दूरी का ऐसा तालमेल बैठाया गया था कि किसी को काफी समय तक इसका शक नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें :- MP Congress: जीतू पटवारी ने खोले पत्ते, बोले- जयवर्धन, ओंकार सिंह, प्रियव्रत जैसे दिग्गजों को इसलिए बनाया गया जिलाध्यक्ष

बीईओ की खास टीम करेगी जांच

मामले के उजागर होने के बाद सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने विकास खंड शिक्षा अधिकारी BEO की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कर दी है. अगर जांच में शिक्षक पर लग रहे आरोप सही पाए जाते हैं, तो राजेश वैश्य को नौकरी से हटाया जा सकता है. इसके साथ ही, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें :- संदिग्ध हालत में हॉस्टल में 7 वर्ष के बच्चे की मौत, बिना अनुमति के छतरपुर में चल रहे 50 से ज्यादा छात्रावासों पर उठे सवाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close