विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2024

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यहां छत्तीसगढ़- सुकमा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इसमें एक नक्सली मारा गया है.

छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस-नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
मुठभेड़ स्थल पर मौजूद जवान.

Police-Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ और ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. घटना में एक DVF का जवान भी घायल हुआ है. जिसे मलकानगिरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है. 

यहां हुई है मुठभेड़

दरअसल ओडिशा पुलिस को सूचना मिली थी मलकानगिरी के जिनेलगुड़ा जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी है. इसके बाद ओडिशा पुलिस के जवानों की टीम निकली. यहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में एक नक्सली ढेर हुआ है. जबकि ओडिशा पुलिस के  DVF के जवान डंबरू बदनायक को जांघ में गोली लगी है. इसकी वजह से वह गंभीर रूप घायल हो गया है. मलकानगिरी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

ये भी पढ़ें Anti Naxal Operation: दिल्ली में शाह-साय की मीटिंग, नक्सलवाद के खात्मे के लिए फिर बनी ये रणनीति

सुकमा के एर्राबोर से लगा है इलाका 

जिस जगह जवानो और नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है, वो इलाका छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के एर्राबोर से लगा हुआ है. बुधवार की रात को हीओडिशा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन लांच किया था. गुरुवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हो गई. इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है. 

ये भी पढ़ें नक्सलियों के गढ़ में जुगाड़ का पुल! परेशान ग्रामीणों ने नाले पर खुद बना दिया,अब सफर हुआ आसान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close