विज्ञापन

ACB Action: रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की दबीश, भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला

ACB Raid in Raipur: छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई हो रही है. रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के 20 से अधिक ठिकानों पर विभाग ने एक साथ दबीश दी है. भारतमाला प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ी को लेकर ये एक्शन लिया गया है.

ACB Action: रायपुर, दुर्ग समेत कई जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो की दबीश, भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा मामला
ACB Action: भारतमाला प्रोजेक्ट में गड़बड़ी मामले में रेड

ACB Raid in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. राजधानी रायपुर (Raipur) समेत कई जिलों में विभाग ने एक साथ दबीश दी है. राजस्व विभाग (Revenue Department) से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर रेड मारी गई है. जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में मामले से जुड़े 20 से अधिक ठिकानों पर विभाग ने दबीश दी है. भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharat Mala Scam) में हुई गड़बड़ी को लेकर एसीबी और ईओडब्ल्यू संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है.

एसडीएम और तहसीलदार के घर पहुंची टीम

आर्थिक अपराध शाखा की टीम मामले को लेकर रेड मारने के लिए तात्कालिक SDM निर्भय साहू और तात्कालिक तहसीलदार शशिकांत कुर्रे के रायपुर स्थित घरों पर पहुंची है. SDM, तहसीलदार, पटवारी और RI समेत कई राजस्व विभाग के अधिकारियों के ठिकानों में दबिश दी गई है.

ये भी पढ़ें :- योजनाओं का हाल बेहाल... इस जिले के बैगा बस्ती में पीने के पानी की व्यवस्था ही नहीं! जानें-पूरा मामला

क्या है पूरा मामला?

छत्तीसगढ़ की एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार की सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में एक साथ दबीश दे दी है. विभाग ने 20 से अधिक ठिकानों पर रेड मारी है. बताया जा रहा है कि भारतमाला प्रोजेक्ट में मुआवजा राशि देने को लेकर हुए घोटाले के संबंध में ये कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- Crime News: घर से नकदी और जेवर लेकर दो बच्चों की मां प्रेमी के साथ हुई फरार, पति ने लगा दिया ये आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close