
NTPC Deputy General Manager Arrested in Bribery Case:एनटीपीसी रायकेरा-घरघोड़ा के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 4.50 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. दुबे को एसीबी की टीम ने शिकायत के बाद जाल बिछाकर दबोचा.
5 लाख की मांगी थी रिश्वत
दरअसल, शिकायतकर्ता तिलाईपाली निवासी सौदागर गुप्ता ने एसीबी से शिकायत की थी कि एनटीपीसी की ओर से उनके मकान और जमीन का अधिग्रहण किया गया था. मुआवजा राशि उन्हें मिल चुकी थी, लेकिन पुनर्वास योजना के तहत उनके पुत्रों को लगभग 30 लाख रुपये अतिरिक्त मिलना था. इनमें से 14 लाख रुपये दिए जा चुके हैं, जबकि 16 लाख रुपये का भुगतान अभी बाकी है. लिहाजा, बाकी के भुगतान दिलाने के एवज में उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी. इनमें से 50 हज़ार रुपये अग्रिम के रूप में पहले ही ले लिए गए थे.
एसीबी ने ट्रैप प्लान कर किया गिरफ्तार
शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी की टीम ने 16 सितंबर 2025 को ट्रैप की कार्रवाई की. इस दौरान शिकायतकर्ता से 4.50 लाख रुपये लेते समय विजय दुबे को पेट्रोल पंप के पास रंगे हाथों पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें- Raipur Nude Party की आड़ में रची गई थी बड़ी साजिश, मोबाइल फोन ने खोले कई अहम राज
आरोपी विजय दुबे को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य हैं 'मास्टरमाइंड'