विज्ञापन

Mandsaur CBI Raid: दूसरे दिन भी नारकोटिक्स के दफ्तर में जारी रही CBI की रेड, इतने की रिश्वत...

CBI Raid in Narcotics Office: मंदसौर जिले में CBI की टीम शुक्रवार देर शाम पहुंची. यहां उन्होंने नारकोटिक्स ब्यूरो के दफ्तर में रेड मार दी. ये छापा दूसरे दिन भी जारी रहा. जानकारी के अनुसार, पूरा मामला एक लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत से जुड़ा हुआ है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

Mandsaur CBI Raid: दूसरे दिन भी नारकोटिक्स के दफ्तर में जारी रही CBI की रेड, इतने की रिश्वत...
CBI की नारकोटिक्स दफ्तर में छापेमारी

CBI in Mandsaur: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में CBI की टीम ने सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो (Central Narcotics Bureau) के दफ्तर पर शुक्रवार शाम से छापा मारा. ये छापा मार कार्यवाई शनिवार सुबह तक जारी रही. सूत्रों के हवाले से खबर है कि नारकोटिक्स विभाग के दो दलालों को एक किसान से पट्टे दिलाने की एवज में एक लाख 10 हजार रुपये की रिश्वत (Bribe of lacs) लेते हुए सीबीआई ने पकड़ा है. हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सीबीआई विभाग ने नहीं दी है.

क्या था रिश्वत से जुड़ा पूरा मामला

मंदसौर जिले में धमनार के किसान बद्रीलाल धाकड़ ने आरोप लगाया कि उसके अफीम के पट्टे (लाइसेंस) नामांतरण के एवज में खंड एक के अधिकारी ने एक लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी. अंत में सौदा एक लाख 10 हजार रुपये में तय हुआ था, जिसकी शिकायत उन्होंने सीबीआई को की थी. जिसके बाद सीबीआई ने ट्रैप प्लान करते हुए केमिकल लगे नोट बद्रीलाल धाकड़ को दिए.

ये भी पढ़ें :- तहसील ऑफिस का रीडर ले रहा है रिश्वत ! Video Viral होते ही मचा हड़कंप 

ऐसे किया था सीबीआई ने खुलासा

किसान बद्रीलाल धाकड़ के अनुसार, अधिकारी ने पैसे वहां पर उपस्थित दो व्यक्तियों को देने के लिए कहा. जब बद्रीलाल धाकड़ ने पैसे दिए, तो सीबीआई की टीम ने उन दोनों को पकड़ा और उनके पास से रुपये बरामद की है. किसान बद्रीलाल धाकड़ इस घटनाक्रम के बाद सहमे हुए दिखाई दिए. उन्होंने डर जताया है कि उनके खिलाफ झूठा मुकदमा बनाकर कार्रवाई की जा सकती है. इसलिए वे अब अफीम की पैदावार नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें :- 50 हजार दो नहीं तो रेप केस में जेल में डलवा दूंगा...फूट गया भंडा तो गिरोह पहुंच गया सलाखों के पीछे 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close