Ambikapur Crime: पिस्तौल की नोक पर मोटरसायकल लूट की घटना को अंज़ाम देने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को छत्तीसगढ़ की सरगुजा पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल व वाहन भी जब्त किया है. सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं.
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि पीड़ित साहाबू निवासी ग्राम डुमरभावना थाना सीतापुर ने सीतापुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह नल जल योजना के अंतर्गत मनीष अग्रवाल के ठेकेदारी मे लेबर ठेकेदार का काम करता हैं घटना दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सीतापुर से बिजली बोर्ड लेकर मनीष अग्रवाल का मोटरसायकल टीव्हीएस स्पोर्ट सीजी/15/डीटी/5381 लेकर डुमरभावना नल जल योजना के साइड पर जा रहा था. वह जैसे ही ग्राम बमलाया से आगे तालाब के पास पहुंचा ही था कि 02 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी कों हाथ देकर रोका और लिफ्ट मांगी प्रार्थी जैसे ही उनको अपने मोटर सायकल में बैठाने के लिये रोका तो एक आदमी प्रार्थी के कनपटी मे और दूसरे आदमी ने उसके के पेट में कट्टा जैसी कोई चीज सटा कर बोला कि मोटर सायकल छोडकर यहां से जल्दी भाग नही तो गोली मार देंगे.
मोटरसाइकल लेकर भाग गए लुटेरे
दोनों अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी से पैसा और मोबाईल मांग रहे थे, तब प्रार्थी ने देने से इनकार कर मोटरसायकल से डर से नीचे उतर कर मोटरसायकल उन अज्ञात लोगों को दे दिया. दोनों अज्ञात व्यक्ति मोटर सायकल स्टार्ट कर अम्बिकापुर रोड की ओर भाग गये. घटना की जानकारी पीड़ित ने अपने सेठ मनीष अग्रवाल को दी. मामले मे प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 371/24 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.
200 से अधिक सीसीटीवी फूटेज की जांच कर घटना मे प्रयुक्त वाहन एवं आरोपियों की पहचान कर आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार. इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ने बताया कि दिन दहाड़े हुई इस लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर आरोपियों की खोजबीन में पुलिस जुट गई. इस दौरान लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तब जाकर आरोपियों के वाहनों की पहचान की गई. जांच में एक काले रंग की स्कार्पियो एन वाहन एवं अन्य आरोपियों के मामले मे शामिल होने की जानकारी हाथ लगी.
इसी प्रकार आरोपियों के अंबिकापुर शहर मे प्रवेश करने के बाद उनके द्वारा उपयोग किये जाने वाले रास्तों की पहचान कर थाना छेत्र अंतर्गत मुखबिरो कों सतर्क किया गया था. मुखबीर सूचना पर आरोपियों कों थाना गांधीनगर अंतर्गत सुभाषनगर किराये के मकान से पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपियों द्वारा अपना नाम अमित कुमार पिता करमवीर उम्र 35 वर्ष, अजमेऱ खान पिता अजीत उम्र 24 , विजय लोहार उर्फ शिवा पिता सतपाल लोहार उम्र 27 वर्ष, अभिषेक सिंधु पिता सदानन्द सिंधु उम्र 30, सागर उर्फ पहलवान पिता रमजानी उम्र-22 वर्ष बताया गया. सभी धामर थाना-सदर जिला-रोहतक हरियाणा के निवासी हैं. पुलिस ने जब आरोपियों के कमरे की जांच की तो उनके कमरे से लूटपाट में प्रयुक्त हथियार, डंडा, 6 नग मोबाइल व एक स्कार्पियो बरामद किया है.
गुंडागर्दी के बल पर जमीन कब्जा कराने का काम करते हैं आरोपी
पुलिस ने आरोपियों के संबंध में बताया कि इन्हें सरगुजा जिले में बतौर गुंडागर्दी करने के लिए हरियाणा से बुलाया गया था. आरोपियों ने पूछताछ में इस बात का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि पूर्व में दो तीन जमीन में कब्जा भी इनके द्वारा किया गया था, जिससे उन्हें अच्छी खासी कमाई हो रही थी.
ये भी पढ़ें :- जबलपुर के किसान ने खेती में लगाया ऐसा दिमाग! इस बीज से सलाना हो रही इतने लाख की कमाई