
Chhattisgarh Liquor Scam Case: छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई की है. अंबिकापुर ACB की टीम ने शराब सप्लायर और बीजेपी नेचा अशोक अग्रवाल के निवास पर छापा मारा है.
अशोक अग्रवाल का घर रामनिवास कॉलोनी में है. उन्हें पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी माना जाता है. सरगुजा संभाग ACB के DSP प्रमोद खेस के नेतृत्व में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने यह छापेमार कार्रवाई की है.
दस्तावेजों की छानबीन कर रही है टीम
एसीबी की टीम उनकी घर की तलाशी ले रही है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम प्रदेश में हुए कथित शराब घोटाले से जुड़े दस्तावेज की छानबीन कर रही है.
पड़े थे 13 ठिकानों पर छापे
इससे पहले शनिवार सुबह ACB-EOW की टीमों ने सुकमा, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, अंबिकापुर और रायपुर में एक साथ छापेमारी की थी. 5 जिलों के लगभग 13 ठिकानों पर यह एक्शन चला था. बताया जा रहा है कि जिन जगहों पर रेड की गई है, वे सभी ठिकाने पूर्व मंत्री कवासी लखमा से जुड़े लोगों के थे.
लखमा पर आबकारी मंत्री रहते घोटाले को अंजाम देने वाले सिंडिकेट सदस्यों को सहयोग करते हुए सिंडिकेट और खुद को फायदा पहुंचाने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- विजय भगोड़ा है, सेना को परमिशन दें तो एक दिन में पकड़कर दिखा देगी… नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिया बड़ा बयान