विज्ञापन

छत्तीसगढ़ में 'एक दिन के CM' पर घमासान: चंद्राकर के तंज पर टीएस बाबा बोले- 'आपके घर ही लूंगा शपथ'

छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों 'एक दिन के मुख्यमंत्री' को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दरअसल राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनाने का तंज भरा ऑफर दिया है. जिसके जवाब में टीएस सिंह देव ने भी बिना देरी किए कहा- वह शपथ लेने को तैयार हैं, बशर्ते अजय चंद्राकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का इस्तीफ़ा और राज्यपाल की मंज़ूरी लेकर आ जाएं.

छत्तीसगढ़ में  'एक दिन के CM' पर घमासान: चंद्राकर के तंज पर टीएस बाबा बोले- 'आपके घर ही लूंगा शपथ'

CG TS Singh Deo: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों 'एक दिन के मुख्यमंत्री' को लेकर जुबानी जंग छिड़ी हुई है. दरअसल राज्य बीजेपी के वरिष्ठ नेता अजय चंद्राकर ने पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव को 'एक दिन का मुख्यमंत्री' बनाने का तंज भरा ऑफर दिया है. जिसके जवाब में टीएस सिंह देव ने भी  बिना देरी किए कहा- वह शपथ लेने को तैयार हैं, बशर्ते अजय चंद्राकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का इस्तीफ़ा और राज्यपाल की मंज़ूरी लेकर आ जाएं.इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि टीएस बाबा अब सिर्फ़ 'मूवी में ही सीएम' बन सकते हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को बीजेपी में अंदरूनी गुटबाज़ी का संकेत बताया है.  

चंद्राकर का तंज: "हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए"

दरअसल बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में तो उन्हें कुछ मिलेगा नहीं, इसलिए उनकी मुख्यमंत्री बनने की हसरत पूरी करने के लिए बीजेपी तैयार है. उन्होंने आगे कहा- जैसे एक दिन का कलेक्टर बनता है, वैसे ही हम टीएस सिंह देव की मुख्यमंत्री बनने की हसरत पूरी करेंगे. कांग्रेस में तो उनको कुछ मिलना नहीं है. हम लोग उनका सम्मान कर देंगे.कोई हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: IAS Saumya Jha: बच्चों में AI से खत्म किया गणित का खौफ! एमपी के IPS की कलेक्टर बेटी का कमाल

टीएस बाबा का पलटवार: 'विष्णु देव साय का इस्तीफ़ा ले आइए'

चंद्राकर के तंज पर टीएस सिंह देव ने जवाब में चुटकी लेते हुए कहा कि वह शपथ लेने के लिए तैयार हैं, लेकिन चंद्राकर को दो काम करने होंगे. उन्होंने कहा- मैं उनका बहुत-बहुत आभार जताता हूं. इसके लिए मैं खुद उनके घर जाऊंगा. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि तब तक वे गवर्नर साहब से मंजूरी और विष्णु देव साय से इस्तीफ़ा लेकर रखे रहेंगे.  

स्वास्थ्य मंत्री बोले: 'CM सिर्फ़ नायक फ़िल्म में ही बनेंगे'

इस बयानबाजी में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी कूद गए. उन्होंने टीएस सिंह देव पर तंज कसा कि जब कांग्रेस के पास 72 सीटें थीं, तब वह सीएम नहीं बन पाए, अब तो बीजेपी सत्ता में है. उन्होंने कहा- "रियल में तो मुझे नहीं लगता कि CM बन सकते हैं. हां, जैसे पिक्चर वैगरह में होता है न वैसे वो जरुर बन सकते हैं. जिस तरीके से 'नायक'फिल्म में अनिल कपूर बने थे. 

कांग्रेस बोली: बीजेपी की गुटबाज़ी सामने आई

कुल मिलाकर अजय चंद्राकर के ऑफर की राज्य के सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. इन सबके बीच कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने पूरे मामले को बीजेपी की आंतरिक गुटबाजी की राजनीति से जोड़ दिया. उन्होंने अजय चंद्राकर के बयान को सीएम विष्णु देव साय के नेतृत्व पर असंतोष बताया. उन्होंने कहा- "21 महीने में ही विष्णु देव जी अलोकप्रिय हो चुके हैं... अजय चंद्राकर जी ने कांग्रेस नेताओं की आड़ लेकर अपने मन की बात कही है कि विष्णु देव साय को अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. अजय चंद्राकर की मंशा है कि कांग्रेस के नेता मुख्यमंत्री का दायित्व निभा सकते हैं तो कांग्रेस के नेता इस दायित्व का निर्वहन करेंगे.

ये भी पढ़ें: असली क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली क्राइम ब्रांच गिरोह, फ‍िल्‍मी अंदाज़ में देते थे वारदात को अंजाम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close