
AgriStack Registration Last Date Chhattisgarh: बलौदा बाजार जिले के किसानों के लिए राहत भरी खबर है. एग्रीस्टैक पंजीयन की अंतिम तिथि (Baloda Bazar Farmers) अब बढ़ा दी गई है. किसान अब 31 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकेंगे. अब तक 1 लाख 45 हजार किसानों का एग्रीस्टैक पंजीयन पूरा हो चुका है. बलौदा बाजार कलेक्टर ने सभी किसानों से एग्रीस्टैक पंजीयन कराने की अपील की है.
बलौदा बाजार में 15 हजार किसानों ने नहीं कराया पंजीयन
कलेक्टर दीपक सोनी ने जानकारी दी कि जिले में कुल 1 लाख 60 हजार पंजीकृत किसानों में से 1 लाख 45 हजार किसानों का एग्रीस्टैक पंजीयन पूरा हो चुका है. केवल 15 हजार यानी करीब 9 प्रतिशत किसान अब तक शेष हैं. इनका पंजीयन जल्द पूरा करने के निर्देश कृषि विभाग को दिए गए हैं.
31 अक्टूबर तक किसान करा सकेंगे एग्रीस्टैक पंजीयन
इसके साथ ही जिले में डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम 100 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जिससे पंजीयन प्रक्रिया पारदर्शी और सटीक बनी है. हालांकि एग्रीस्टैक पंजीयन की अंतिम तिथि अब बढ़ा दी गई है. किसान अब 31 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकेंगे. बता दें कि एग्रीस्टैक एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जिसे केंद्र और राज्य सरकारों ने मिलकर शुरू किया है. इसका उद्देश्य किसानों का एकीकृत डिजिटल डेटाबेस तैयार करना है.
किसानों को इन योजनाओं का मिलेगा लाभ
किसान सीधे इसमें रजिस्ट्रेशन नहीं करते, बल्कि उनकी जानकारी राज्य सरकार जोड़ती है और उन्हें एक यूनिक किसान आईडी मिलती है. यह प्रणाली किसानों को सरकारी योजनाओं, ऋण एवं अन्य कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ सरलता से दिलाने में मदद करती है.
किसानों से कलेक्टर दीपक सोनी ने की अपील
इधर, कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर अपना एग्री स्टेक पंजीयन अवश्य करा लें, ताकि वे आने वाली रबी फसलों से जुड़ी योजनाओं का पूरा लाभ उठा सकें.