
Bribery Case in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में राजस्व विभाग के भ्रष्टाचार का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) बिलासपुर की टीम ने दो राजस्व निरीक्षकों को ₹50,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
इस कार्रवाई में राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा आरोपी घनश्याम भारद्वाज मौके से एसीबी को चकमा देकर फरार हो गया. मामले में लगभग 5 घंटे तक बंद कमरे में गहन पूछताछ और कार्रवाई की गई, जिसके बाद आरोपी संतोष चंद्रसेन को गिरफ्तार कर ACB टीम बिलासपुर लेकर रवाना हो गई.
किसने की शिकायत?
घटना गौरेला तहसील के ग्राम भदौरा के किसान रंजीत राठौर से जुड़ी है, जिन्होंने अपनी जमीन के सीमांकन और बंटवारे के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन किया था लेकिन संतोष चंद्रसेन और घनश्याम भारद्वाज पिछले एक महीने से तारीख पर तारीख देकर उसे टालते रहे. आखिरकार, इन दोनों अधिकारियों ने सीमांकन और बंटवारे की प्रक्रिया को जल्दी करने के नाम पर किसान से ₹50,000 की रिश्वत मांगी
रंजीत राठौर ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर में की. उन्होंने कहा, “मैं पिछले एक महीने से चक्कर काट रहा था. जब ₹50,000 की मांग हुई तो मुझे समझ आ गया कि बिना रिश्वत के काम नहीं होगा. मैंने ACB से संपर्क किया ताकि दूसरे किसानों के साथ ऐसा ना हो."
एसीबी ने ऐसे की कार्रवाई
ACB ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुबह से ही जाल बिछाया. तय योजना के तहत किसान ने रिश्वत की रकम अपनी गाड़ी में संतोष चंद्रसेन को सौंपी. जैसे ही पैसे सौंपे गए, ACB की टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया. दूसरा आरोपी घनश्याम भारद्वाज, जिसने प्रारंभिक बातचीत और सौदा तय किया था, ACB टीम की मौजूदगी भांपकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन