विज्ञापन

रिश्वत लेते पकड़ा गया भ्रष्टाचारी DEO, पुस्तक और मिलेट्स घोटाले से जुड़े हैं तार, सियासी दिग्गजों का करीबी !   

ACB Action On Surajpur DEO : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  के सूरजपुर (Surajpur) में एसीबी (ACB) की टीम ने भ्रष्टाचारी  DEO राम ललित पटेल की पोल रिटायरमेंट के महज कुछ दिन पहले ही खोल दी और रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. इस दौरान करीब तीन लाख रुपये जब्त किए गए हैं. पुस्तक और मिलेट्स घोटाले से DEO का नाम जुड़ा है. सियासी दिग्गजों के भी करीबी रहे हैं. 

रिश्वत लेते पकड़ा गया भ्रष्टाचारी DEO, पुस्तक और मिलेट्स घोटाले से जुड़े हैं तार, सियासी दिग्गजों का करीबी !   

CG ACB Action On Surajpur DEO Ram Lalit Patel : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भ्रष्टाचारी  DEO राम ललित पटेल पर एसीबी (ACB) की टीम ने सूरजपुर (Surajpur) में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. इसके बाद से जिले के शिक्षा विभाग में DEO राम ललित पटेल (DEO Ram Lalit Patel) को लेकर चर्चा जोर पकड़ ली. एसीबी की टीम ने जिला शिक्षा अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी अधिकारी के पास से तीन लाख रुपये से ज्यादा की रकम जब्त की गई है. फिलहाल एसीबी की टीम आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

DEO  का रिटायरमेंट होने वाला है 

अनुमान है कि आरोपी के पास से और बड़ी रकम बरामद की जा सकती है. खास बात ये है कि DEO का नाम शिक्षा विभाग के चर्चित घोटाले से भी जुड़ा है. पुस्तक घोटाले (Book Scam) मामले में इनको नोटिस थमाया गया है. मिलेट्स घाटाले (Millets Scam) से भी इनके तार जुड़े हैं. वहीं,  28 फरवरी को DEO का रिटायरमेंट होने वाला है. लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही भ्रष्टाचारी की पोल खुल गई. 

परेशान स्कूल संचालकों ने की शिकायत थी 

दरअसल, निजी स्कूल के संचालक उज्जवल प्रताप सिंह के साथ तीन अन्य संचालकों ने एसीबी अंबिकापुर से शिकायत की थी. शिकायती आवेदन में बताया गया था कि जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल आरटीई के तहत सरकार से आने वाली राशि में मोटी रिश्वत की मांग कर रहे हैं.  DEO पर आरोप है कि सरकार के द्वारा शिक्षा के अधिकार के तहत जो पैसे निजी स्कूलों के लिए आए थे, उसमें ललित पटेल 10% रिश्वत की मांग कर रहे थे.

एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच जारी

शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने आरोपी को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. साथ ही पूछताछ के दौरान एसीबी ने आरोपी के ऑफिस से 2 लाख से ज्यादा की रकम जब्त की. जांच के दौरान एसीबी को जानकारी मिली कि आरोपी के निवास पर भी रिश्वत के लाखों रुपये रखे हुए हैं. इसके बाद एक टीम उनके निजी आवास बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर  में भेजा गया. एंटी करप्शन ब्यूरो की जांच जारी है, और अनुमान लगाया जा रहा है कि इस पूरे मामले में बड़ी रकम बरामद हो सकती है. जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आरोपी जिला शिक्षा अधिकारी को लेकर उसके निजी आवास वाड्रफनगर पहुंची है जहां और पैसे बरामद होने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज पता चलेगा छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी 'छोटी सरकार'? फैसले से पहले कांग्रेस-बीजेपी में वार-पलटवार

बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों से रहा संपर्क

छत्तीसगढ़ में सरकार बीजेपी कि हो या कांग्रेस की, सूरजपुर के DEO राम ललित पटेल पर कोई असर नहीं पड़ा. आरोपी भ्रष्टाचार करता रहा. लेकिन कहते हैं न कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है, और DEO के रिटायरमेंट से ठीक कुछ दिन पहले ही काले कारनामों की पोल खुल गई. एक के बाद एक घोटालों की खबर निकलकर सामने आ रही हैं. सूत्रों कि मानें, तो DEO सियासी दिग्गजों की छाव में भ्रष्टाचार करते आ रहे थे. लेकिन अब इनकी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पुस्तक घोटाले में भी चुनौतियां कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Nikay Chunav Results 2025 LIVE Updates: मतगणना जारी, जगदलपुर,कांकेर, बालोद से आया पहला रुझान,यहां से BJP आगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close