CG Naxalites Area: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों ने फिर से आईईडी बिछाकर रखा हुआ था. ब्लास्ट होकर जवानों या किसी अन्य को नुकसान होता इससे पहले ही सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की साजिश पर पानी फेर दिया.
जंगल में निकली थी फोर्स
दरअसल बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है.बौखलाए नक्सली जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी का जाल बिछा रहे हैं.अबूझमाड़ के जंगलों में भी नक्सलियों ने ऐसा ही किया.डीहीपारा-ओकपाड़ के बीच के जंगल में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को जान-माल का नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी को प्लांट करके रखा था. कैंप मोहंदी से जिला पुलिस बल और आईटीबीपी की 53वीं वाहिनी की संयुक्त टीम एरिया डॉमिनेशन के लिए डीहीपारा और ओकपाड़ की ओर निकली हुई थी. टीम को यहां आईईडी मिला तो उसे तुरंत मौके पर डिफ्यूज कर जवानों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.
ये भी पढ़ें झकझोर देगी ये तस्वीर.. प्रेशर IED की चपेट में आकर मादा भालू की मौत, भूखे नवजातों ने भी तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम
बौखलाहट में हैं नक्सली
पुलिस विभाग के अफसरों ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार की जा रही सफल कार्रवाईयों के चलते नक्सली बौखलाहट में आ गए हैं. उनका गढ़ माने जाने वाले ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है,जिससे उनकी गतिविधियां सीमित हो रही हैं.अपनी कायराना हरकतों से माओवादी छिपकर आईईडी विस्फोट जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसके बावजूद,सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और अभियान की प्रभावशीलता के चलते क्षेत्र में शांति और सुरक्षा स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है.
ये भी पढ़ें रायपुर-अंबिकापुर-बिलासपुर फ्लाइट ने भरी उड़ान, जानें कौन बने पहले यात्री, CM बोले- रच दिया इतिहास
ये भी पढ़ें CG: जहां शहीद हुए थे 76 जवान वो जगह फिर आई सुर्ख़ियों में, वजह जान कर हो जाएंगे हैरान