विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2025

नक्सलग्रस्त अबूझमाड़ की बदली तस्वीर, अब कुतुल तक पहुंची बस सेवा, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

Development in Abujhmad: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र में विकास की नई रफ्तार देखने को मिल रही है. नारायणपुर जिले में 14 नवीन पुलिस कैंपों की स्थापना के बाद सड़क, पुल-पुलियों और मोबाइल कनेक्टिविटी का विस्तार हो रहा है. अब कुतुल तक बस सेवा शुरू हो गई है, जिससे ग्रामीणों को सुगम आवागमन और दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद मिल रही है.

नक्सलग्रस्त अबूझमाड़ की बदली तस्वीर, अब कुतुल तक पहुंची बस सेवा, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
कुतुल तक पहुंची बस सेवा

Abujhmad News: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित अबूझमाड़ की तस्वीर अब धीरे-धीरे बदलने लगी है. क्षेत्र में विकास की नई रफ्तार देखने को मिल रही है. नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत नारायणपुर जिले के अंदरूनी इलाकों में 14 नवीन पुलिस कैंपों की स्थापना के बाद वहां सड़क, पुल-पुलियों एवं मोबाइल कनेक्टिविटी का तेज़ी से विस्तार हो रहा है. 

इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा 13 मई 2025 को पहली बार ग्राम कुतुल तक नारायणपुर से सीधी बस सेवा प्रारंभ की गई. यह बस सेवा जिला मुख्यालय से लगभग 49 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम कुतुल के साथ-साथ कुरूषनार, बासिंग, कुंदला, कोहकामेटा, ईरकभट्टी, कच्चापाल और कोडलियर जैसे दूरस्थ गांवों को भी जोड़ रही है. बस सेवा शुरू होने से ग्रामीणों में विशेष उत्साह का माहौल है.

ग्रामीणों के लिए सुगम हुआ आवागमन

पहले इन गांवों के लोग पगडंडियों के सहारे आवागमन करते थे. बारिश के मौसम में नदियों और नालों के उफान पर होने से मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाना अत्यंत कठिन होता था. कई बार ग्रामीणों को बीमार व्यक्ति को कंधे पर उठाकर अस्पताल तक लाना पड़ता था. अब बस सेवा शुरू होने से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि ग्रामीणों को दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति और प्रशासनिक कार्यों के लिए नारायणपुर तक समय पर पहुंचने की सुविधा भी मिल रही है. 

14 गांवों में भी शुरू हो चुकी है बस सेवा 

इसी तरह नारायणपुर से मसपुर तक भी 14 गांवों के लिए बस सेवा शुरू की गई है, जिससे इन इलाकों के लोगों को जिला मुख्यालय से बेहतर संपर्क मिला है. योजना के तहत 4जी मोबाइल टॉवर भी लगाए गए हैं, जिनसे ग्राम कस्तुरमेटा, मसपुर, ईरकभट्टी, मोहन्दी, होरादी, गारपा और कच्चापाल के लोग अब मोबाइल नेटवर्क से जुड़ पा रहे हैं. इससे न केवल संचार व्यवस्था में सुधार हुआ है, बल्कि शैक्षणिक, स्वास्थ्य और प्रशासनिक सेवाओं की पहुँच भी बेहतर हुई है.

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों के बाद अब उन्हें विकास की मुख्यधारा में शामिल होने का अवसर मिल रहा है. नियद नेल्लानार योजना ने उनके जीवन में नया प्रकाश फैलाया है. 

यह भी पढ़ें : RCB vs PBKS IPL 2025 Final: पंजाब के किंग्स vs बेंगलुरु के रॉयल्स, आज कौन बनेगा IPL का नया सरताज?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close