76th Republic Day Celebration : देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई देते हुए इसे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने का प्रतीक बताया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, "आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो. यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे संविधान के मूल्यों को संरक्षित करने के साथ ही एक सशक्त और समृद्ध भारत बनाने की दिशा में हमारे प्रयासों को और मजबूत करे, यही कामना है."
गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं!
— Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2025
आज हम अपने गौरवशाली गणतंत्र की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। इस अवसर पर हम उन सभी महान विभूतियों को नमन करते हैं, जिन्होंने हमारा संविधान बनाकर यह सुनिश्चित किया कि हमारी विकास यात्रा लोकतंत्र, गरिमा और एकता पर आधारित हो। यह राष्ट्रीय उत्सव हमारे…
ये भी पढ़ें- Lokrang 2025: 17 राज्यों के जनजातीय लोक नृत्य और 300 वाद्य यंत्र, 40वें लोकरंग में ये सब कुछ है खास
खड़गे ने भी दी बधाई
वहीं, इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक खुला खत देशवासियों के नाम लिखा है. इसमें उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं के साथ संविधान की अहमियत समझाने का प्रयास किया है. पोस्ट में उन्होंने लिखा है, "भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से, मैं आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. इस वर्ष, हम भारतीय गणतंत्र की अंतरात्मा और आत्मा - भारत के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे कर रहे हैं. इसी पर अपना संदेश साझा कर रहा हूं." इस खत में उन्होंने महानुभूतियों को याद करते हुए संविधान की ताकत को परिभाषित किया है.
इस बार गणतंत्र दिवस की थीम ‘गोल्डन इंडिया- हेरिटेज एंड डेवलपमेंट' है. हजारों विशेष अतिथियों को परेड देखने के लिए आमंत्रित किया गया है. इनमें पैरालंपिक दल, शीर्ष प्रदर्शन वाले गांवों के सरपंच, वन्यजीव संरक्षण कार्यकर्ता आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- 76th Republic Day 2025: राज्यपाल रायपुर में तो CM साय अंबिकापुर में फहराएंगे तिरंगा, जानें शेड्यूल