76th Republic Day 2025 Celebration In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ समेत पूरे देशभर 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्यपाल रामेन डेका राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे. कार्यक्रम सुबह 9 बजे शुरू होगा.
आकर्षण का केंद्र रहेगा 16 टुकड़ियां
पुलिस परेड ग्राउंड में 16 टुकड़ियां आकर्षक मार्च पास्ट करेगी. सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की पुरुष और महिला प्लाटून शामिल होंगी. परेड का नेतृत्व IPS हर्षित मेहर करेंगे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ पुलिस, नगर सेना की पुरुष और महिला प्लाटून और एनसीसी की बालक और बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी. इस बार तेलंगाना पुलिस की टीम भी इस परेड में शामिल होगी.
इधर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा जिला मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे. मुख्यमंत्री साय सुबह 8.50 बजे अंबिकापुर के पीजी कॉलेज मैदान में पहुंचेंगे और 9.00 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे और ध्वज फहराएंगे.
कौन मंत्री कहां करेगा झंडावंदन?
उपमुख्यमंत्री अरुण साव रायगढ़, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू कोरबा, मंत्री रामविचार नेताम सूरजपुर, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह दुर्ग, मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मंत्री ओपी चौधरी बिलासपुर, मंत्री टंकराम वर्मा राजनांदगांव, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बलरामपुर जिला मुख्यालय, मंत्री दयालदास बघेल महासमुंद, मंत्री लखन लाल देवांगन जशपुर, मंत्री केदार कश्यप दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे.