
दुर्ग जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ है. यह वारदात 5 सितंबर की शाम को हुई, जब बच्ची अपने परिवार के साथ दुर्ग के गणेश पंडाल के पास थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बिस्किट खिलाने के बहाने ले गया आरोपी
जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 5:30 बजे 51 वर्षीय आरोपी पंडाल के पास अपनी पत्नी के पास पहुंचा था. आरोपी बच्ची का दूर का रिश्तेदार और रिश्ते में बड़े पापा लगता है. वह बच्ची को बिस्किट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया था. बच्ची के काफी देर तक घर न लौटने पर परिवार वालों को चिंता हुई और उन्होंने बच्ची की खोजबीन शुरू की. परिजनों ने आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ की, लेकिन उसने बच्ची के बारे में कुछ भी जानने से इनकार कर दिया.
आरोपी की पत्नी ने बच्ची परिवार को सौंपी
परिवार का आरोप है कि लगभग रात 8:30 बजे आरोपी की पत्नी बच्ची को लेकर मंदिर के पास पहुंची और परिवार को बताया कि बच्ची मंदिर के पास भंडारे में थी. कुछ देर बाद बच्ची ने परिजनों को अपने साथ हुई आपबीती सुनाई. यह सुनकर परिवार सदमे में आ गया और तुरंत दुर्ग सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई. उधर आरोपी दरिंदगी के बाद फरार हो गया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश तेज की और 2 दिन बाद (7 सितंबर) आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वहीं, घरवालों ने बताया कि बच्ची को झटके की बीमारी भी थी, जिसका इलाज भी कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आरोपी शादीशुदा है और कातुलबोर्ड का निवासी है.
ये भी पढ़ें- शिप्रा नदी में महिला कॉन्स्टेबल का शव और कार बरामद, 4 दिन चला रेस्क्यू; 2 पुलिस कर्मियों के शव पहले ही मिले