विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2025

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दिया नक्सलियों को तगड़ा झटका, विस्फोटक के साथ 4 माओवादियों को पकड़ा

Naxalite Arrest in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर जेल भेज दिया गया है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दिया नक्सलियों को तगड़ा झटका, विस्फोटक के साथ 4 माओवादियों को पकड़ा

Naxalites Arrested: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. DRG और बस्तर फाइटर के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई में 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है, जिसमें टिफिन बम, कार्डेक्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक वायर शामिल हैं. 

जानकारी के अनुसार, उसूर थाना और जांगला थाना क्षेत्र में सर्चिग के दौरान माटवाड़ा, कुपमेटा इलाके में घेराबंदी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से टिफिन बम, कार्डेक्स, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक वायर की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार नक्सलियों को बीजापुर जेल भेजा गया है. 

बता दें कि केंद्र सरकार ने मार्च 2026 तक पूर्ण रूप से नक्सलमुक्त करने का ऐलान किया है, जिसके बाद माओवादियों के खिलाफ सुरक्षाबलों के अभियान में तेजी देखी जा रही है. नक्सलियों की गिरफ्तारी और सरेंडर में इजाफा देखा जा रहा है. 

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close