विज्ञापन

Bijapur News: IED ब्लास्ट और आगजनी में शामिल 4 माओवादी गिरफ्तार, सभी पर घोषित था इनाम

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है. ये माओवादी आईईडी ब्लास्ट और निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे.

Bijapur News: IED ब्लास्ट और आगजनी में शामिल 4 माओवादी गिरफ्तार, सभी पर घोषित था इनाम

Maoist Arrested in Bijapur: बीजापुर जिले के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 माओवादियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) करने, IED लगाने और निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी करने की घटना में शामिल थे. पकड़े गए सभी माओवादियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित है. सभी आरोपियों को कोपनझर्री के जंगल से पकड़ा गया.

ये हैं आरोपी

गिरफ्तार सभी नक्सलियों की पहचान मांडो कुरसम (30), कैलाश कुरसम (30), पांडु कुरसम (30) और छोटु कुरसम ऊर्फ बुधराम (21) के रूप में है. ये गांफरसेगढ़ थाना क्षेत्र के कोपनझर्री गांव के रहने वाले हैं.

मांडो कुरसम पर 15 मई को थाना प्रभारी फरसेगढ़ के वाहन में IED ब्लास्ट करने और 12 अप्रैल को पुलिस पार्टी को निसाना बनाने के उद्देश्य से आईईडी ब्लास्ट करने का आरोप है. 
वहीं, माओवादी कैलाश, पांडु और छोटु कुरसम 15 दिसंबर, 2020 को आलवाड़ा रोड निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, टिप्पर और ट्रैक्टर में आगजनी करने की घटना में शामिल थे.

माओवादियों का स्मारक किया ध्वस्त

बीजापुर जिले के नेलसनार थाना क्षेत्र के इंद्रावती नदी के पार ग्राम बांगोली में पुलिस बल ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम देते हुए माओवादियों द्वारा बनाए गए लगभग 15 फीट ऊंचे पक्के माओवादी स्मारक को ध्वस्त कर दिया. यह स्मारक माओवादियों द्वारा क्षेत्र में अपने विचारधारा के प्रचार-प्रसार एवं संगठन के प्रभाव विस्तार के लिए बनाया था.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: सुकमा में सुरक्षाबलों के दो जवान घायल, ग्रामीण के साथ हुए हादसे का शिकार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close