विज्ञापन

IAS Transferred in CG: मुख्य सचिव विकास शील के पद संभालते ही छत्तीसगढ़ में 14 IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

छत्तीसगढ़ में हाल ही में मुख्य सचिव के रूप में पदभार संभालने वाले आईएएस विकास शील के कार्यकाल में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इन तबादलों में सचिवालय की जिम्मेदारियों से मुक्त होने वाले अधिकारियों में रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू शामिल हैं.

IAS Transferred in CG: मुख्य सचिव विकास शील के पद संभालते ही छत्तीसगढ़ में 14 IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

IAS Transfer in CG: छत्तीसगढ़ में 14 आईएएस अफसरों (IAS Officials Transferred) का मंगलवार को ट्रांसफर हो गया. यह तब हुआ है, जब हाल ही में राज्य के मुख्य सचिव के तौर पर आईएएस विकास शील ने पदभार संभाला है. ट्रांसफर के लिए जारी आदेशानुसार के तहत रेणु पिल्ले और सुब्रत साहू को सचिवालय की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया है. रोहित यादव को जनसंपर्क और मुकेश बंसल को विमानन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, जनसंपर्क आयुक्त डॉ रवि मित्तल को डायरेक्टर विमानन बनाया गया है. इसके अलावा आईएएस जितेंदर राजनांदगांव जिले के कलेक्टर बनाए गए हैं.

दरअसल, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) 1994 बैच के अधिकारी विकास शील ने मंगलवार को मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया. इनसे पहले चीफ सेक्रेटरी सचिव अमिताभ जैन का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म हो गया.

Latest and Breaking News on NDTV

पद संभालने के बाद क्या बोले सीएस

पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्य सचिव विकाश शील ने मीडिया से कहा- विजन 2047 को पूरा करना एक बड़ा लक्ष्य है. मेरे 30 साल राज्य और केंद्र में कार्य करने का अनुभव मिला है. अब उसके आधार पर ही राज्य के लिए बेहतर कार्य करने का प्रयास करूंगा. ईडी, सीबीआई और जांच एजेंसियों द्वारा IAS अधिकारियों पर लगे आरोपों को लेकर कहा कि राज्य में कुछ ऐसे हालत बने हैं, जिसको लेकर बेहतर तरीके से अधिकारियों को काम करने की जरूरत है. जो भी अधिकारियों की गड़बड़ियां पाई जाएंगी उनपर कार्रवाई की जाएगी.

ईएएस विकास शील राज्य के 13वें मुख्य सचिव बने हैं. इससे पहले विकास शील एशियन डेवलपमेंट बैंक (मनीला, फिलिपींस) में कार्यकारी निदेशक के पद पर पदस्थ थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

रायपुर के भी रह चुके हैं कलेक्टर

आईएएस बनने के बाद उन्हें मध्य प्रदेश कैडर आवंटित हुआ था. नवंबर 2000 में राज्य पुनर्गठन के बाद वे छत्तीसगढ़ कैडर में आ गए. उन्होंने कोरिया, बिलासपुर और रायपुर जिलों के कलेक्टर के रूप में कार्य किया है. इसके साथ ही वे स्कूल शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामान्य प्रशासन और स्वास्थ्य विभागों के सचिव पद पर भी रहे. अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक वे रायपुर कलेक्टर के रूप में सेवाएं दे चुके हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

वर्ष 2018 से वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में पदस्थ रहे. इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में जल जीवन मिशन के मिशन डायरेक्टर के रूप में कार्य किया.

  • आईएएस रेणु जी पिल्ले को व्यापम का अस्थायी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा उन्हें माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
  • रिटायर्ड सुब्रत साहू छत्तीसगढ़ प्रशासन अकादमी का अस्थायी महानिदेशक बनाया है. इसके अलावा उन्हें राजस्व मंडल के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
  • सोनमणि बोरा को आदिम जाति विकास विभाग, अनुसूचित जाति विकास विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास विभाग के प्रमुख सचिव का कार्यभार सौंपा है. इसके साथ ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार है.
  • डॉ रोहित यादव को ऊर्जा विभाग के सचिव के साथ ही छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (CSPGCL) के अतिरिक्त प्रभार अध्यक्ष बनाए गए हैं. साथ ही उन्हें CSPDCL का अध्यक्ष, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और जनसंपर्क विभाग का सचिव बनाया गया है. 
  • अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग का सचिव और जन शिकायत निवारण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सचिव बनाया है. साथ ही धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग का सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.

ये भी पढ़ें- Cabinet Decisions: सरकारी कर्मचारियों के लिए शॉर्ट टर्म लोन; जानिए साय कैबिनेट में हुए कौन से अहम निर्णय

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close