
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार से शुरू होने वाले विकास पर्व के लिए आज सभी मंत्रियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आधिकारिक जानकारी के अनुसार चौहान ने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, समत्व भवन से आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में मनाए जाने वाले विकास पर्व की तैयारियों के संबंध में समस्त मंत्रीगणों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक की.
विकास पर्व की शुरुआत बड़वानी और धार जिले से होगी. इस दौरान प्रदेश भर में दो लाख करोड़ रुपए से अधिक के विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया जाएगा. विकास पर्व पर जनसेवा यात्राओं, आम सभाओं का आयोजन और स्थानीय स्तर पर जनता के साथ संवाद के कार्यक्रम भी आयोजित होंगे.
विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री चौहान अनेक जिलों में रात्रि विश्राम करेंगे. इस पर्व के साथ 17 से 19 जुलाई तक स्कूल चलें अभियान भी चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री इस अभियान के अंतर्गत बच्चों से संवाद करेंगे और 'भविष्य से भेंट' कार्यक्रम का आयोजन भी होगा.
इसी बीच 20 जुलाई को चयनित स्कूली छात्रों को लैपटाप वितरण कार्यक्रम होगा. वहीं 25 जुलाई से सागर जिले में संत रविदास मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश भर में 5 यात्राओं का आयोजन किया जाएगा.