![Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में बदलाव, यहां जानें अपने जिले का रेट Petrol Diesel Price Today: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम में बदलाव, यहां जानें अपने जिले का रेट](https://c.ndtvimg.com/2023-10/drq06r78_petrol-prices_625x300_02_October_23.jpg?downsize=773:435)
भारतीय तेल कंपनियों (Oil Companies) ने सोमवार, 2 अक्टूबर के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price Today) जारी कर दिए हैं. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में फ्यूल के दाम में थोड़ा बदलाव हुआ है.
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में फ्यूल के दाम
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 109.71 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल करीब 94.89 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. बता दें कि मध्य प्रदेश में 01 अक्टूबर को पेट्रोल की कीमत 109.68 रुपये प्रति लीटर था. वहीं डीजल प्रदेश में 94.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था. यानी की प्रदेश में कल तुलना में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में 0.03 पैसे की बढ़ोतरी देखी जा रही है.
![94.86 94.86](https://c.ndtvimg.com/2023-10/7pq182ng_petrol-prices_625x300_02_October_23.jpg)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शहरों में फ्यूल के क्या दाम हैं यहां देखें.
वहीं छत्तीसगढ़ की बात करें तो आज प्रदेश में पेट्रोल की औसत कीमत 103.81 रुपये है, कल की तुलना में इसमें 0.01 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 01 अक्टूबर को प्रदेश में पेट्रोल 103.80 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा था. वहीं डीजल की प्रदेश में 96.78 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जो कल तुलना में 0.02 पैसे की बढ़ोतरी इसके दाम पर देखी जा रही है.
MP के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
मंदसौर (Mandsaur) में पेट्रोल 109.75 रुपये प्रति लीटर, रीवा में पेट्रोल 111.24 रुपये प्रति लीटर, पन्ना में 110.83 रुपये प्रति लीटर और नीमच (Neemuch) में 109.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल के रेट की बात करें तो नीमच में 95.13 रुपये प्रति लीटर, मंदसौर में 94.93 रुपये प्रति लीटर, रीवा में 96.30 रुपये प्रति लीटर और पन्ना में 95.89 रुपये प्रति बिक रहा है.
ये भी पढ़े: Sleep: रात भर रहती है बेचैनी? नहीं ले पाते सुकून की नींद, जानिए अच्छी और गहरी नींद के लिए क्या करें
छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव
रायपुर में पेट्रोल 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.44 रुपये लीटर बिक रहा है. बस्तर - पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये लीटर बिक रहा है. दुर्ग- पेट्रोल 102.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढे़: MP-CG Top-10 Event News: 'महाराज' के गढ़ में PM मोदी का होगा भव्य स्वागत, बिलासपुर में AAP की बदलाव यात्रा