
Petrol-Diesel Price Today: देश में हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के नए दाम जारी किए जाते हैं. वहीं बुधवार, 18 अक्टूबर को भी पेट्रोल और डीजल के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में आज तेजी देखी जा रही है. 2.01 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूड (Wti crude oil) 88.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है और 1.70 फीसदी की उछाल के साथ बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Brent crude oil) 91.43 डॉलर प्रति बैरल पर है.

Add image caption here
भारतीय तेल कंपनियों (Indian oil companies) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के लिए फ्यूल के दाम जारी कर दिए है. आज दोनों राज्यों में पेट्रेल और डीजल के दाम में बदलाव देखा गया है.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फ्यूल के रेट
आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल की औसत कीमत 109.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 94.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल की औसत कीमत 103.70 रुपये प्रति लीटर है और डीजल का 96.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर 17 अक्टूबर की बात करें तो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पेट्रोल 109.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा था, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के रेट 103.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.78 रुपये प्रति लीटर था.
ये भी पढ़े: Chhattisgarh Election 2023: हेट स्पीच पर भड़की कांग्रेस, अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में की शिकायत
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के इन शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में पेट्रोल की कीमत 110.04 रुपये और डीजल 95.18 रुपये लीटर बिक रहा है. बुरहानपुर में पेट्रोल 111.54 रुपये और डीजल 96.58 रुपये लीटर है. दमोह में पेट्रोल के दाम 109.62 रुपये और डीजल के दाम 94.79 रुपये लीटर है. कटनी में पेट्रोल की कीमत 110.20 रुपये और डीजल 95.35 रुपये लीटर है.
ये भी पढ़े: CG Election 2023 : 19 अक्टूबर को अमित शाह का बस्तर दौरा, BJP प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल
बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये लीटर बिक रहा है. कांकेर में पेट्रोल 103.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.89 रुपये लीटर बिक रहा है. दुर्ग में पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 95.61 रुपये लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: MP-CG Top Event : भोपाल में गरबा खेलेंगे 'कृष्ण', रायपुर में आज छत्तीसगढ़ साहित्य पर होगी चर्चा