
भारतीय तेल कंपनियों ने मंगलवार, 5 सितंबर को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल-डीजल के दाम तय किए जाते हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तेल के क्या दाम तय हुए हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर फ्यूल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया. आइए जानते हैं कि आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव?
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की औसत कीमत 109.65 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, इस महीने 1 सितंबर, 2023 से अब तक फ्यूल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले महीने के आखिरी तारीख को मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 109.67 रुपये प्रति लीटर थी. जो इस महीने में 0.02 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अगर डीजल की बात करें तो प्रदेश में डीजल 94.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
ये भी पढ़े: World Cup 2023: विश्व कप के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान, सामने आया ये बड़ा अपडेट
मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज यानी मंगलवार को पेट्रोल 108.80 रुपये तो डिंडोरी में पेट्रोल 109.65 रुपये है, जबकि
दमोह में पेट्रोल 108.82 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. अगर डीजल की बात करें तो जबलपुर में डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर है. डिंडोरी में डीजल की कीमत 94.84 रुपये प्रति लीटर है जबकि दमोह में डीजल 94.08 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
जानें आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल के भाव?
- खंडवा में पेट्रोल 109.91 रुपये और डीजल 95.08 रुपये प्रति लीटर
- उज्जैन में पेट्रोल 108.80 रुपये और डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर
- अनुपुर में पेट्रोल 111.37 रुपये और डीजल 96.41 रुपये प्रति लीटर
- इंदौर में पेट्रोल 108.60 रुपये और डीजल 93.88 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़े:गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : 4 साल तक नाबालिग से करता रहा शारीरिक शोषण, पुलिस हिरासत में आरोपी
- गुना में पेट्रोल 109.59 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर
- खरगौन में पेट्रेल 110.27 रुपये और डीजल 95.41 रुपये प्रति लीटर
- ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर
- रीवा में पेट्रोल 111.98 रुपये और डीजल 96.97 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़े: रायपुर के गांव में 8 गाय की मौत, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
छत्तीसगढ़ में भी मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में भी कोई बदलाव नहीं हुए हैं. प्रदेश में आज पेट्रोल का रेट 103.75 रुपये और डीजल की कीमत 96.71 रुपये है.
आपके शहर में क्या पेट्रोल-डीजल के भाव?
रायपुर में पेट्रोल 102.53 रुपये और डीजल 95.40 रुपये प्रति लीटर
कवर्धा में पेट्रोल 103.41 रुपये और डीजल 96.36 रुपये प्रति लीटर
दंतेवाड़ा में पेट्रोल 106.51 रुपये और डीजल 99.58 रुपये प्रति लीटर
बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर
दुर्ग में पेट्रोल 102.71 रुपये और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर
बिलासपुर में पेट्रोल 103.16 रुपये और डीजल 96.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़े: जबलपुर के 125 साल पुराने स्कूल की अनोखी परंपरा, देश-विदेश से आए पूर्व छात्रों ने किया गुरु वंदन