Petrol-Diesel Price Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में फ्यूल (Petrol Diesel Rate) के ताजा दाम जारी कर दिए गए हैं. बुधवार (29 नवंबर) के मुताबिक, मध्य प्रदेश में पेट्रोल (Petrol Rate in Madhya Pradesh) और डीजल के दामों (Diesel Rate in Madhya Pradesh) में कोई बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल के दामों (Petrol rate in Chhattisgarh) में 60 पैसे और डीजल के दामों (Diesel rate in Chhattisgarh) में 59 पैसे की गिरावट आई है.
मध्य प्रदेश में आज पेट्रोल की कीमत 109.70 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 94.89 रुपये प्रति लीटर है. वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत 102.98 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 95.96 रुपये प्रति लीटर है.
जानें मध्य प्रदेश के प्रमुख शहरों के दाम
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 93.90 रुपये प्रति लीटर है. वहीं इंदौर की बात करें तो, यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 108.66 रुपये और 93.94 रुपये प्रति लीटर है. जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.56 रुपये और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर है. वहीं ग्वालियर में पेट्रोल 108.91 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
मध्य प्रदेश में सबसे महंगा फ्यूल अनूपपुर में मिल रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 111.80 रुपये और 96.54 रुपये प्रति लीटर है. जबकि सबसे सस्ता फ्यूल विदिशा में मिल रहा है, जहां पेट्रोल की कीमत 108.31 रुपये और डीजल की कीमत 93.58 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें - MP Weather report: 24 घंटे की बारिश से खिले किसानों के चेहरे, जानें आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल
जानें छत्तीसगढ़ के शहरों के दाम
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 102.56 रुपये और डीजल की कीमत 95.54 रुपये प्रति लीटर है. रायगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 103.43 रुपये और 96.41 रुपये प्रति लीटर है. वहीं दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये और डीजल की कीमत 95.47 रुपये प्रति लीटर है. बिलासपुर की बात करें तो, यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 103.16 रुपये और 96.14 रुपये प्रति लीटर है.
छत्तीसगढ़ में सबसे महंगा फ्यूल बीजापुर में मिल रहा है, यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 106.85 रुपये और 99.77 रुपये प्रति लीटर है. वहीं सबसे सस्ता फ्यूल कोरबा में मिल रहा है, यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 102.18 रुपये और 95.17 रुपये प्रति लीटर है.
ये भी पढ़ें - MP-CG Top-10 News: राजनांदगांव में सीनियर नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल का सेमीफाइनल आज