विज्ञापन

Internet Blackout: 16 जनवरी 2025 को ठप हो जाएगा पूरी दुनिया का इंटरनेट, जानें- सोशल मीडिया पर क्यों वायरल है Digital Shutdown

Simpsons Mystery: 'द सिम्पसन्स' शो कई बार ऐसी घटनाएं दिखा चुका है, जो बाद में वास्तविकता बन गईं, जैसे स्मार्ट वॉच या 2016 में ट्रंप का राष्ट्रपति बनना. लेकिन इस मामले में, शो की भविष्यवाणी का दावा पूरी तरह से झूठा है.

Internet Blackout: 16 जनवरी 2025 को ठप हो जाएगा पूरी दुनिया का इंटरनेट, जानें- सोशल मीडिया पर क्यों वायरल है Digital Shutdown

Digital Shutdown: इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें दावा किया गया है कि प्रसिद्ध एनिमेटेड शो 'द सिम्पसन्स' ने 16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी की भविष्यवाणी की थी. वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशाल शार्क समुद्र के नीचे बिछे इंटरनेट केबल्स को काट देती है, जिसके कारण पूरी दुनिया में इंटरनेट सेवाएं बंद हो जाती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से जोड़ा गया दावा

इस वीडियो में कहा गया है कि यह घटना 16 जनवरी 2025 को होगी और इसका संबंध डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद के शपथ ग्रहण से है, लेकिन वास्तविकता यह है कि ट्रंप का शपथ ग्रहण 20 जनवरी 2025 को होना निर्धारित है, जिससे इस दावे की सत्यता पर सवाल भी उठ रहे हैं.

क्या है सच्चाई?

विशेषज्ञों और फैक्ट-चेकिंग संस्थानों का कहना है कि यह वीडियो पूरी तरह से संपादित है. 'द सिम्पसन्स' ने कभी भी ऐसी भविष्यवाणी नहीं की थी. आपको बता दें कि 'द सिम्पसन्स' अपने व्यंग्य और काल्पनिक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है, लेकिन वायरल वीडियो में दिखाए गए दृश्य शो की किसी भी आधिकारिक कड़ी से मेल नहीं खाता है.

क्यों वायरल हुआ वीडियो?

दरअसल, सोशल मीडिया पर फर्जी या सनसनीखेज सामग्री तेजी से फैलती है. इस वीडियो को भी 'द सिम्पसन्स' की विश्वसनीयता और डोनाल्ड ट्रंप के राजनीतिक प्रभाव से जोड़कर दिखाया गया है, जिससे यह और अधिक वायरल हो रहा है. इसके साथ ही, इंटरनेट बंदी जैसी काल्पनिक स्थिति ने भी लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ावा दिया है.

द सिम्पसन्स का भविष्यवाणियां से पूरा है नाता

दरअसल, 'द सिम्पसन्स' शो कई बार ऐसी घटनाएं दिखा चुका है, जो बाद में वास्तविकता बन गईं, जैसे स्मार्ट वॉच या 2016 में ट्रंप का राष्ट्रपति बनना. लेकिन इस मामले में, शो की भविष्यवाणी का दावा पूरी तरह से झूठा है.

 यह भी पढ़ें- CM साय का बड़ा ऐलान, पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजन को देगी 10 लाख की सहायता राशि

16 जनवरी 2025 को वैश्विक इंटरनेट बंदी का दावा केवल एक संपादित वीडियो पर आधारित है. इसकी कोई सच्चाई नहीं है. यह 'द सिम्पसन्स' शो के नाम पर एक काल्पनिक और मनगढ़ंत कहानी है. लिहाजा, ऐसे वायरल सामग्री की तथ्य-जांचे बिना इन पर भरोसा कर बिल्कुल भी पैनिक में न आएं. भविष्य में भी इस तरह की सनसनी फैलाने वाली कोई वीडियो आपको मिलता है, तो उसकी सत्यता की जांच करे बिना शेयर करने से बचें.  सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों से सावधान रहें और विश्वसनीय सूत्रों से ही जानकारी प्राप्त करें.

 यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मजदूरों ने सुनाई आपबीती, एक महीने तक 16 लेवर्स को रखा था कैद!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close