मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जय प्रकाश जिला चिकित्सालय को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड के तहत प्रमाणित किया गया है. यह भारत सरकार द्वारा प्रमाणित किया गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला चिकित्सालय को 83 प्रतिशत अंकों के साथ क्वालीफाई किया गया है. यह खास है कि जिला चिकित्सालय के लेबर रूम एवं मैटरनिटी ओटी को भी क्रमशः 90 एवं 84 प्रतिशत स्कोर के साथ क्वालीफाई किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम द्वारा यह मूल्यांकन विगत 5 से 7 जून की अवधि में किया गया था. जिला चिकित्सालय के 16 विभागों का भारत सरकार के एक्सटर्नल मूल्यांकन दल द्वारा बारीकी से मूल्यांकन किया गया था.
इसके तहत ब्लड बैंक, ओपीडी, आईपीडी, आईसीयू , मेटरनिटी वार्ड, शिशु वार्ड, एसएनसीयू , पोषण पुनर्वास केंद्र,ऑपरेशन थिएटर, पीपीयू,लैब, रेडियोलॉजी , फार्मेसी इत्यादि विभागों की सेवाओं को परखा गया था. असेसमेंट के दौरान उपकरणों, इमरजेंसी प्रोटोकॉल, स्टाफ की क्लिनिकल जानकारी, प्रशिक्षण, सर्विस प्रोविजन, इन्फेक्शन कंट्रोल, साफ सफाई, हाउसकीपिंग, किचन, लॉन्ड्री, मशीनों की स्थिति, मरीजों की काउंसलिंग, रिकॉर्ड संधारण, रेफरल सिस्टम, दवाइयों, एएनसी प्रोटोकॉल, पोस्ट नेटल केयर, स्तनपान, कंगारू मदर केयर , स्टाफ का क्लिनिकल नॉलेज का मूल्यांकन किया गया.
टीम में मरीजों से उनकी संतुष्टि की जानकारी भी प्राप्त की गई थी. पब्लिक हेल्थ फैसिलिटी में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदायगी के लिए नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड वर्ष 2013 से प्रारंभ किया गया था जिसके तहत मुख्यतः सर्विस प्रोविजन, मरीजों के अधिकार, इनपुट्स, सपोर्ट सर्विसेज, क्लीनिकल देखभाल, इनफेक्शन कंट्रोल, क्वालिटी मैनेजमेंट एवं आउटकम जैसी सेवाएं शामिल की जाती है.