विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2023

लग्जरी गाड़ी के शौकीनों के लिए खुशखबरी... BMW iX1 हुई लॉन्च, जानिए कीमत  

BMW iX1 तीन कलर में लॉन्च हुई है जिसमें व्हाइट नॉन-मेटालिक, स्पेस सिल्वर, ब्लैक सैफायर और स्टॉर्म बे मेटैलिक जैसे कलर शामिल है. BMW की यह कार X1 पर बेस्ड है. इस गाड़ी के कई सारे फीचर्स  X1 मॉडल के जैसे ही है. इस गाड़ी का लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है.

लग्जरी गाड़ी के शौकीनों के लिए खुशखबरी... BMW iX1 हुई लॉन्च, जानिए कीमत  
BMW iX1 Electric SUV Launch (Source : Social Media)

BMW iX1 Electric SUV Launch: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपने नई गाड़ी को लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी का नाम BMW iX1 Electric SUV है. जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक इलेक्ट्रिक SUV है. इस गाड़ी की बुकिंग खासतौर से ऑनलाइन शुरू की गई. काफी डिमांड के चलते गाड़ी ने  तहलका मचा दिया। लॉन्चिंग के बाद साल 2023 के लिए गाड़ी फुल बुक हो चुकी है.

जानिए BMW iX1 की कीमत 

BMW iX1 तीन कलर में लॉन्च हुई है जिसमें व्हाइट नॉन-मेटालिक, स्पेस सिल्वर, ब्लैक सैफायर और स्टॉर्म बे मेटैलिक जैसे कलर शामिल है. BMW की यह कार X1 पर बेस्ड है. इस गाड़ी के कई सारे फीचर्स  X1 मॉडल के जैसे ही है. इस गाड़ी का लुक बेहद शानदार नजर आ रहा है.  बात करें इस गाड़ी की कीमत की तो इसकी शुरुआती कीमत 66.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. गाड़ी में आपको लाइट वेट अलॉय व्हील्स देखने को मिल जाते हैं जो इसे और प्रीमियम लुक देते हैं.

BMW iX1 Electric SUV Features 

• पार्किंग ब्रेक (Parking brake)
• गियर सेलेक्टर (Gear selector)
• ड्राइविंग मोड्स (Driving Modes)
• एंबिएंट लाइटिंग (Ambient lighting) 
• पैनोरेमिक सनरूफ (Panoramic sunroof) 
• डुअल डिस्प्ले सेटअप (Dual display setup)

Latest and Breaking News on NDTV

• वायरलेस फोन चार्जर (Wireless phone charger)
• डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल (Dual zone climate control)
• मेमरी और मसाज फंक्शन (Memory and massage function)
• इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल फ्रंट सीट (Electrically adjustable front seat)
• मैटलिक सराउंड्स वाले एयर वेंट्स (Air vents with metallic surrounds)
• इंजन स्टार्ट/स्टॉप फ्लोटिंग आर्मरेस्ट (Engine start/stop floating armrest)
• 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (10.25 inch digital driver display)
• वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले (Wireless Android Auto and Apple CarPlay)
• 10.7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम (10.7-inch touchscreen infotainment system)


गाड़ी की रेंज और बैटरी

BMW iX1 एक इलेक्ट्रिक SUV है. इस गाड़ी में पावर के लिए डबल -मोटर सेटअप दिया गया है. गाड़ी में 66.4kWh बैटरी पैक इंस्टॉल है जो इसे 309 Bhp और 494 Nm आउटपुट देता है. बात करें गाड़ी के रेंज की तो सिंगल चार्ज पर यह 440 किमी की रेंज ऑफर करेगा. गाड़ी की टॉप फुल स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है. 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को छूने में गाड़ी 5-6 सेकंड का समय लेती है. 

यह भी पढ़ें: SUV खरीदने से पहले जान लीजिए जरूरी बातें...बेहद सस्ते में मिल रही ये गाड़ी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close