विज्ञापन

PM Modi ने महिलाओं को दिया बीमा सखी योजना का तोहफा, बोले- नारी शक्ति की अब बदल जाएगी तकदीर

पीएम मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में एलआईसी की ‘बीमा सखी योजना’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'बीमा सखी' ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाने के साथ बीमा सेवाएं प्रदान करेंगी.

PM Modi ने महिलाओं को दिया बीमा सखी योजना का तोहफा, बोले- नारी शक्ति की अब बदल जाएगी तकदीर

PM Bima Sakhi Yojna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरियाणा के पानीपत में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ‘बीमा सखी योजना' का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी.

महिलाओं के लिए नए अवसर

बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को रोजगार प्रदान करना और उन्हें बीमा क्षेत्र में सशक्त बनाना है. इस योजना के तहत 2 लाख महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. 'बीमा सखी' ग्रामीण क्षेत्रों में बीमा जागरुकता बढ़ाने के साथ बीमा सेवाएं प्रदान करेंगी. यह योजना महिलाओं को आय अर्जित करने का जरिया ही नहीं, बल्कि उनके आत्मनिर्भरता के सपने को भी साकार करेगी.

महिला सशक्तिकरण पर पीएम का संदेश

महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नारी शक्ति हमारे देश की सबसे बड़ी ऊर्जा है. हमारी महिलाएं विकसित भारत का आधार बनेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि जब महिलाओं को अवसर दिया जाता है, तो वे देश के विकास के लिए नए रास्ते खोलती हैं.

जनधन से बीमा सखी तक

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि जनधन खातों के जरिए 30 करोड़ महिलाओं को बैंकिंग से जोड़ा गया. आज महिलाएं 'बैंक सखी', 'कृषि सखी', और 'पशु सखी' जैसे पहलुओं में नेतृत्व कर रही हैं. पीएम ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 10 करोड़ महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बदलने में भूमिका निभा रही हैं.

हरियाणा की नारी शक्ति पर गर्व

पीएम मोदी ने हरियाणा के नारी सशक्तिकरण मॉडल की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत हुई, जिसके सकारात्मक परिणाम पूरे देश में देखने को मिले. उन्होंने कहा कि पानीपत एक बार फिर नारी शक्ति की प्रतीक भूमि बन गया है.

महिलाओं के लिए सरकार के अभूतपूर्व कदम

प्रधानमंत्री ने बताया कि महिलाओं के लिए भाजपा सरकार ने कई नई राहें खोली हैं. इसकी वजह से आज महिलाएं सेना की अग्रिम पंक्तियों में तैनात की जा रही हैं. फाइटर पायलट और पुलिस भर्ती में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है. साथ ही 1,200 दुग्ध उत्पादक संघ महिलाओं के नेतृत्व में कार्य कर रहे हैं.

2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना में महिलाओं की भूमिका

पीएम मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य में महिलाओं की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा कि महिलाएं केवल परिवार और समाज की शक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की प्रमुख आधारशिला हैं.

बताया बीमा सखी योजना का महत्व

पीएम मोदी ने कहा कि बीमा सखी योजना केवल रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं है. यह योजना महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करने के साथ बीमा क्षेत्र को ग्रामीण स्तर तक ले जाने में अहम भूमिका निभाएगी. बीमा सखी महिलाओं को बीमा एजेंट के रूप में प्रशिक्षित करेगी. पीएम मोदी ने आशा व्यक्त की कि यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बीमा क्षेत्र में एक नई क्रांति लाएगी.

बदलते भारत का चेहरा

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिलाएं अब केवल समाज के किसी हिस्से में सीमित नहीं हैं. वे अब देश की नई पहचान और विकास का चेहरा बन रही हैं. 'ड्रोन दीदी' और 'लखपति दीदी' जैसे प्रयासों ने दिखाया है कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close