
Apple Event: टेक दिग्गज एप्पल (Apple) का अगला सबसे बड़े ग्लोबल इवेंट 9 सितंबर को होने जा रहा है. इवेंट की टैगलाइन 'ऑ ड्रॉपिंग' (Awe Dropping) रखी गई है. यह इवेंट अमेरिका के कैलिफोर्निया में एप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) थिएटर में आयोजित किया जा रहा है. कंपनी इस वार्षिक कार्यक्रम के दौरान आईफोन 17 लाइनअप के बारे में जानकारी देने के लिए पूरी तरह तैयार है. एप्पल एक रेगुलर और दो प्रो फोन की घोषणा कर सकता है.
iPhone 17 Launch Date आईफोन 17 सीरीज
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कंपनी प्लस फोन की जगह एक नया और स्लिम आईफोन 17 एयर मॉडल ला सकती है. इस डिवाइस की थिकनेस 5.5 मिमी हो सकती है. बेस आईफोन 17 में इस बार 6.3 इंच की नई और बड़ी स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका रिफ्रेश रेट 60हर्ट्ज के बजाय 120हर्ट्ज होगा. टेक दिग्गज द्वारा एप्पल वॉच सीरीज 11, अल्ट्रा 3 और एसई 3 डिवाइस को भी अपडेट किए जाने की उम्मीद है. इन तीनों में से एप्पल वॉच अल्ट्रा 3 के लिए एक बड़ा अपडेट होगा, जिसमें बड़ी स्क्रीन और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है. एप्पल इस इवेंट में एयरपोड्स प्रो 3 की भी घोषणा कर सकता है.
इस बीच, कंपनी ने घोषणा की है कि 4 सितंबर को पुणे में एप्पल कोरेगांव पार्क खुलने जा रहा है. यह भारत में कंपनी का चौथा रिटेल स्टोर होगा.
कंपनी का क्या कहना है?
आईफोन निर्माता ने एक बयान में कहा कि यह उद्घाटन देश में एप्पल के लिए एक महत्वपूर्ण विस्तार का प्रतीक है, जो पुणे में ग्राहकों को एप्पल प्रोडक्ट को देखने और खरीदने के नए तरीके प्रदान करेगा.
भारत के राष्ट्रीय पक्षी और गौरव के प्रतीक मोर से प्रेरित, समृद्ध और जीवंत पंखों से सजी कलाकृति भारत में एप्पल के तीसरे और चौथे स्टोर का जश्न मनाती है.
यह भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी, जल्द यहां खुलेंगे नए स्टोर, टिम कुक ने कहा- Apple India ने बनाया ये रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : Apple iPhone 16e: एप्पल ने लॉन्च किया आईफोन 16e, कैमरे से लेकर प्रोसेसर तक जानिए सभी फीचर्स व खूबियां
यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं