विज्ञापन

Union Budget 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 10 हजार से ज्यादा सीटें, वित्त मंत्री ने किया ऐलान

Union Budget Highlights: केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने केंद्रीय बजट 2025-26 सुबह 11 बजे पढ़ना शुरू किया. हालांकि शुरूआती बजट भाषण की शुरूआत के दौरान संसद में हंगामा शुरू हो गया, जिससे बजट भाषण में व्यवधान हुआ, लेकिन फिर वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ते हुए सबसे पहले युवाओं और किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाए की. 

Union Budget 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में बढ़ाई जाएंगी 10 हजार से ज्यादा सीटें, वित्त मंत्री ने किया ऐलान
Union budget 2025-26 highlights

Budget 2025-26: केेंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट भाषण (Union Budget 2025) करते हुए ऐलान किया देशभर के मेडिकल कॉलेजों में 10,000 से अधिक सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी. ताजा ऐलान से मेडिकल क्षेत्र में शिक्षा लेने वाले छात्रों को सुविधा होगी, जो सरकारी कॉलजेज में सीटों की संख्या कम होने से शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. 

केंद्रीय बजट 2025-26 ताजा अपडेट यहां देखें- Union Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में पेश कर रही हैं बजट, जानें किसे होगा फायदा, किसे नुकसान

केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमन ने केंद्रीय बजट 2025-26 सुबह 11 बजे पढ़ना शुरू किया. हालांकि शुरूआती बजट भाषण की शुरूआत के दौरान संसद में हंगामा शुरू हो गया, जिससे बजट भाषण में व्यवधान हुआ, लेकिन फिर वित्त मंत्री ने बजट भाषण पढ़ते हुए सबसे पहले युवाओं और किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणाए की. 

किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 5 लाख रु तक बढ़ेगा

केंद्रीय बजट में वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने कपास किसानों के बड़ी घोषणा की. वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाने का ऐलान किया. नए ऐलान के तहत किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाकर 5 लाख रुपए की जाएगी और इस साल 10 लोगों को कार्ड दिए जाएगे.

दालों में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि सरकार दालों में आत्मनिर्भर बनने के लिए छह साल का एक कार्यक्रम शुरू करेगी. अरहर (तुअर), उड़द और मसूर पर विशेष ध्यान रहेगा. सब्जियों और फलों का उत्पादन बढ़ाने और लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए व्यापक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.

मध्य प्रदेश की बल्ले-बल्ले, केंद्रीय बजट में विभिन्न योजनाओं में प्रदेश को 50 हजार करोड़ मिलने का अनुमान

बजट से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी संसद में संकेत दिया था कि इस बार का बजट गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं पर केंद्रित होगा. इनकम टैक्स की सीमा और 80 सी में छूट की सीमा बढ़ाना महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं. 

IIT पटना का होगा विस्तार, सीतारमण का ऐलान

बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बजट भाषण ऐलान करते हुए कहा कि देश में आईआईटी कॉलेजेज की कैपेसिटी बढ़ी है. उन्होंने ने बजट भाषण में ऐलान किया कि देश में मौजूद 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. इनमें शामिल आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा.

गरीबों, मिडिल क्लास व महिलाओं पर केंद्रित बजट

गौरतलब है बजट से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी संसद में संकेत दिया था कि इस बार का बजट गरीबों, मिडल क्लास और महिलाओं पर केंद्रित होगा. इनकम टैक्स की सीमा और 80 सी में छूट की सीमा बढ़ाना महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा होम लोन को लेकर भी मिडिल क्लास को सरकार से उम्मीदें हैं. 

ये भी पढ़ें-मधुबनी साड़ी में दिखीं निर्मला सीतारमण, पद्म पुरस्कार से सम्मानित दुलारी देवी ने की थी भेंट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close