Nirmala Sitharaman Saree: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय पहुंची तो उनका अंदाज कुछ अलग नजर आया. मधुबनी कला वाली साड़ी में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साधारण लुक नजर आया. साड़ी के साथ उन्होंने शॉल डाला हुआ था. बताया जाता है कि यह साड़ी उनको बिहार की पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने भेंट की थी. हर साल बजट के दिन उनका पहनावा कुछ अलग रहा है. बजट दिवस पर उनकी साड़ियां काफी चर्चा में रही हैं.
दुलारी देवी 2021 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं. जब वित्त मंत्री ने मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी का दौरा किया, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की और बिहार में मधुबनी कला पर सौहार्दपूर्ण विचारों का आदान-प्रदान किया. दुलारी देवी ने साड़ी पेश की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट के दिन पहनने के लिए कहा था.
कौन हैं दुलारी देवी
दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली है. उनका जन्म गरीबी के बीच हुआ. राजनगर प्रखंड की दुलारी देवी बेहद ही गरीब मल्लाह परिवार में जन्मीं थीं. माता-पिता ने 12 साल की उम्र में ही इनका विवाह कर दिया. 6 महीने की बेटी की मौत के बाद दुलारी सात साल में ही ससुराल से मायके वापस आ गईं.
मायके आने के बाद दुलारी देवी ने फिर से संघर्ष शुरू किया और वो घरों में झाड़ू-पोंछा लगाने लगी. हालांकि कुछ समय के बाद उन्होंने हाथों में पोंछे की जगह पेंटिंग की कूची ने ले ली और मधुबनी पेंटिंग बनाने का जो सिलसिला दुलारी ने शुरू किया वो आज तक नहीं रुका. दुलारी देवी के हाथों में कला का जादू है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने भी दुलारी की तारीफ की थी. साल 2012-13 में दुलारी देवी को कला के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.