विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2023

मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं

मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हुई है.

मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं

बिलासपुर से लगे अकलतरा के पास खाली मालगाड़ी के 11 डब्बे  पटरी से उतर गए. जिससे बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेने प्रभावित हुईं. हालांकि कोई भी जनहानि नहीं हुई है. ये घटना गुरुवार को दोपहर की है. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दर्जनों ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जिसके कारण आमजन को काफी परेशानी हुई है. लंबी दूरी की ट्रेनों को स्टेशनों पर ही रोक दिया गया है.

SECR के  सीपीआरओ साकेत रंजन ने जानकारी देते हुए बताया- मालगाड़ी के बेपटरी होने की वजह से सभी तीनों लाइन प्रभावित हुई है. नैला से मालगाड़ी चलकर अकलरा पहुंचने वाली थी उसी समय डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. बेपटरी होने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.  ट्रेनों को आस पास के स्टेशनों पर आगामी परिचालन और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर रोक दिया गया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
CG: 19 राईस मिलर्स को मिला अल्टीमेटम, 31 अक्टूबर तक चावल जमा नहीं किया तो बैंक गारंटी हो जाएगी जब्त 
मालगाड़ी के 11 डब्बे पटरी से उतरे, बिलासपुर रुट से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित हुईं
Lok Sabha Elections 2024 Yogi Adityanath welcomed with salute of 30 bulldozers reached Bilaspur for election campaign
Next Article
Lok Sabha Elections: 30 बुलडोजरों की सलामी से हुआ योगी आदित्यनाथ का स्वागत, चुनावी प्रचार के लिए पहुंचे थे बिलासपुर
Close