
भोपाल के निशातपुरा थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसे में 30 वर्षीय महिला और उनकी 11 माह की बेटी की मौत हो गई. हादसा 24 सितंबर को राजवंश कॉलोनी, मित्तल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास रहने वाले क्षेत्र में हुआ.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गौरी सिसोदिया अपनी शिशु बेटी के साथ घर की छत पर गई थीं. अज्ञात कारणों से दोनों छत से नीचे गिर गईं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस को बुलाई. मां-बेटी को घायलावस्था में नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरी सिसोदिया को मृत घोषित कर दिया. उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल थी और इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई.
निशातपुरा थाना के इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और आसपास के निवासियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. दोनों शव 25 सितंबर की सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.
इंस्पेक्टर संजय सिंह ने कहा, “यह अत्यंत दुखद घटना है। हम हर संभव पहलू की जांच कर रहे हैं ताकि यह समझा जा सके कि यह घटना कैसे हुई। पुलिस की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि छत पर सुरक्षा दीवार नहीं थी, जिसकी वजह घटना हो गई. हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा पूरी जांच के बाद हो सकेगा.
यह भी पढ़ें- रोहिणी घावरी का खुलासा: MP चंद्रशेखर आजाद का रात 3 बजे वाला सच आया सामने, क्या है 'पागल दीवाना' की कहानी?
पड़ोसियों के अनुसार गौरी एक शांत और जिम्मेदार महिला थी. वह अपनी बेटी की देखभाल में पूरी तरह समर्पित थी. इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है और लोगों ने आवासीय इमारतों में छत की सुरक्षा बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है. पुलिस ने जनता से अपील की है कि जो भी इस मामले में जानकारी रखता है, वह निशातपुरा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें.