
मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पूरी ताकत झोंक दी है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राओं का आगाज 3 सितंबर से होने जा रहा है. तीन सितंबर को चित्रकूट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर पहली यात्रा को रवाना करेंगे.
पांचों यात्राओं की अगुवाई अलग-अलग नेता करेंगे
सामूहिक नेतृत्व में तीन सितंबर से पांच जन आशीर्वाद यात्राएं निकाली जाएंगी. पांचों यात्राओं की अगुवाई अलग-अलग नेताओं द्वारा की जाएगी. अगुवाई करने वालों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- ''बहनों को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा'', रक्षाबंधन पर CM शिवराज का तोहफा
राज्य के प्रमुख क्षेत्रों से निकाली जाएगी यात्रा
जन आर्शीवाद यात्रा राज्य के पांचों प्रमुख क्षेत्रों से निकाली जाएगी. जिसमें ग्वालियर, चंबल, मालवा-निमाड़, विंध्य और महाकौशल शामिल हैं. राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता भी अलग-अलग जगहों पर यात्राओं में शामिल होंगे. यात्राओं की शुरुआत राज्य के प्रमुख तीर्थ स्थलों से होगी. तीन सितंबर को चित्रकूट से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाकर पहली यात्रा को रवाना करेंगे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस का बड़ा चुनावी दांव; मध्य प्रदेश की जनता से किए 11 वादे, महिलाओं और किसानों पर फोकस
यात्राओं को केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आदि जन आर्शीवाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. सभी यात्राएं भोपाल में समाप्त होंगी. 25 सितंबर को यात्राओं के समापन पर भोपाल में एक बड़ी रैली होगी, जिसे पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इसे कार्यकर्ता महाकुंभ का नाम दिया गया है.
यात्राएं सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगी. यात्राओं के दौरान हर दिन पांच बड़ी और पांच छोटी सभाएं आयोजित होंगी. बीजेपी के राष्ट्रीय और प्रदेश नेता सभाओं को संबोधित करेंगे.