
बड़वानी: जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर राजघाट स्थित नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इस वक्त जिले में हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं और नर्मदा का जलस्तर बढ़कर 130 मीटर के लगभग पहुंच गया है. नर्मदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग 6 मीटर ऊपर पहुंच गया है, जिस कारण नर्मदा के किनारे बसे गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ये पानी ओंकारेश्वर बांध के टरबाइन से छोड़ा जा रहा है.

नर्मदा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है
ये भी पढ़ें- भारी बारिश से बैतूल में ताप्ती सरोवर हुआ ओवर फ्लो, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी
राजघाट स्थित नर्मदा का जलस्तर शुक्रवार देर शाम तक खतरे के निशान से 6 मीटर ऊपर तक पहुंच गया. जलस्तर बढ़ने से राजघाट का पुराना पुल जलमग्न हो गया. साथ ही घाट के ऊपर बने सभी मंदिरों के अंदर भी पानी घूस गया. वहीं, राजघाट पहुंचने की दूसरी पुलिया भी डूबने की कगार पर है. नर्मदा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन और एनवीडीए विभाग ने नर्मदा किनारे बसे गावों में मुनादी करा कर अलर्ट किया.

नर्मदा के किनारे बसे गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है
ये भी पढ़ें- शहडोल : बच्चे को घर पहुंचाने के बदले स्कूल से अगवा कर ले गया रिश्तेदार, पुलिस ने किया बरामद
बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर करीब 130 मीटर के लगभग दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान से 123 पॉइंट 280 मीटर से लगभग 7 मीटर है. बता दें कि राजघाट दो का सबसे हाई लेवल 138 पॉइंट 60 मीटर है. 127 पॉइंट 50 मीटर पर पुराना पुल डूब जाता है, जबकि 131 मीटर में राजघाट टापू बन जाता है. 1 मीटर जलस्तर और अधिक हुआ तो राजघाट टापू में तब्दील हो जाएगा.