विज्ञापन

बलौदा बाजार हिंसा मामले में नारायण मिरि को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, छत्तीसगढ़ सरकार से भी मांगा जवाब

Baloda Bazar violence case: बलौदा बाजार हिंसा मामले में नारायण मिरि को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है. यह मामला 10 जून 2024 को बलौदा बाजार में आयोजित प्रदर्शन के बाद हुई घटना से जुड़ा है. नारायण मिरि को आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा है.

बलौदा बाजार हिंसा मामले में नारायण मिरि को सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत, छत्तीसगढ़ सरकार से भी मांगा जवाब

Baloda Bazar violence case:छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार हिंसा मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट ने नारायण मिरि को जमानत दे दी है. यह मामला 10 जून 2024 को बलौदा बाजार में आयोजित प्रदर्शन के बाद हुई घटना से जुड़ा है, जिसमें संयुक्त जिला कार्यालय में तोड़फोड़ और एसपी ऑफिस में आगजनी हुई थी. 

भाटापारा के रहने वाले नारायण मिरि को आगजनी, तोड़फोड़ और हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही उनके समर्थकों ने उनकी जमानत की मांग की थी. 

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भी इसी मामले में जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर की थी. इस मामले में राज्य सरकार को तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है. आज सुनवाई के बाद 20 फरवरी को कोर्ट ने सुनवाई के लिए तारीख दी है. नारायण मिरि की जमानत की खबर से उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. 

ये भी पढ़ें :- Girl Suicide: नाबालिग बच्ची ने लगा ली फांसी, अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन तो डॉक्टर ने किया मृत घोषित

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close