विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2023

बालाघाट : दिनदहाड़े घर में घुसकर नकाबपोश ने वृद्धा के साथ की लूट, घरवालों का हंगामा

जानकारी के मुताबिक,  शुक्रवार को करीब 11 बजे से 11.30 बजे के बीच वृद्धा घर में अकेली थी, तभी नकाबपोश बदमाश आ गए और चाकू की नोक पर महिला से गहने मांगने लगे.

बालाघाट : दिनदहाड़े घर में घुसकर नकाबपोश ने वृद्धा के साथ की लूट, घरवालों का हंगामा

बालाघाट जिले कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 में शुक्रवार को दिन दहाड़े धारदार हथियार के साथ एक लुटेरे ने घर के अंदर घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. लूट का शिकार हुई वृद्धा का साहस देख लुटेरे युवक ने महिला को घर के अंदर बंद कर व घर पर ही धारदार हथियार व थैला छाेड़कर फरार हो गया है. जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. 

जानकारी के मुताबिक,  शुक्रवार को करीब 11 बजे से 11.30 बजे के बीच वृद्धा घर में अकेली थी, तभी नकाबपोश बदमाश आ गए और चाकू की नोक पर महिला से गहने मांगने लगे. हालांकि, महिला ने प्रतिकार किया, मगर जबन चोर सोने के आभूषण चुरा कर ले गए. 

लूट की वारदात से दहशत का माहौल

सर्राफा व्यापार से जुड़े एक व्यापारी के घर पर लूट होने की जानकारी सर्राफा व्यापारियों को मिलते ही व्यापारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपित को पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है. इस लूट को लेकर सोने-चांदी के व्यापारी संयोग कोचर ने कहा कि बालाघाट में जिस तरह से डकैती, लूट व चोरी की वारदात हो रही है. निश्चित ही चिंता का विषय है. जिस तरह शुक्रवार को एक घर के अंदर घुसकर वृद्धा के साथ लूट की गई इससे दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. उन्होंने कहा कि लुटेरा लूट के साथ ही बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता था लेकिन पीडि़ता के साहस के चलते वह भाग गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close