विज्ञापन
Story ProgressBack

MP Election : चंद घंटे पहले हुई थी पति की मौत फिर भी पत्नी ने किया मतदान, कहा- अंतिम इच्छा की पूरी

Election News : कुछ दिन पहले दोनों पति-पत्नी यह योजना बना रहे थे कि इस बार हम साथ में घर से ही मतदान करेंगे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. मतदान के कुछ घंटे पहले ही 89 साल के वृद्ध की मौत हो गई लेकिन पति की अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए पत्नी ने मतदान में हिस्सा लिया.

Read Time: 2 min
MP Election : चंद घंटे पहले हुई थी पति की मौत फिर भी पत्नी ने किया मतदान, कहा- अंतिम इच्छा की पूरी
शिवपुरी:

Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शाेर से काम चल रहा है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी ज्यादा-ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है. वहीं लोकतंत्र के इस पर्व में कुछ प्रेरणादायी वोटर्स भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में देखने को मिला जहां एक महिला के पति की मौत को कुछ घंटे ही हुए थे लेकिन फिर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 87 वर्षीय पत्नी ने अमूल्य मत दिया.

अंतिम इच्छा को किया पूरा

निर्वाचन आयोग वृद्धजनों से घर-घर जाकर मतदान करने की अनूठी पहल कर रहा है. इसी को लेकर शहर में रहने वाले 89 साल के वृद्ध और उनकी 87 वर्षीय पत्नी  कुछ दिन पहले यह योजना बना रहे थे कि इस बार हम साथ में घर से ही मतदान करेंगे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. मतदान के कुछ घंटे पहले ही 89 साल के वृद्ध की मौत हो गई लेकिन पति की अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए पत्नी ने मतदान में हिस्सा लिया. पत्नी ने घर आए निर्वाचन दल के समक्ष अपना मत मतपेटी में सुरक्षित किया.

89 साल के वृद्ध नरेंद्र शर्मा कृषि विभाग के उपसंचालक पद से सेवानिवृत हुए थे. उनका चंद घंटे पहले ही निधन हो गया था, लेकिन जब मतदान दल सिद्धेश्वर कॉलोनी स्थित उनके घर पहुंचा तो उनकी पत्नी शकुंतला देवी ने अपने पति की अंतिम इच्छा मानते हुए मतदान दल के समक्ष वोट डालने की इच्छा जाहिर की और मतदान किया.


बता दें कि निर्वाचन आयोग आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव वोटिंग (Assembly Election Voting Day) के चलते 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों के वोट डालने के लिए घर-घर दस्तक दे रहा है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- ''सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी''

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close