Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर जोर-शाेर से काम चल रहा है. निर्वाचन आयोग (Election Commission) भी ज्यादा-ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहा है. वहीं लोकतंत्र के इस पर्व में कुछ प्रेरणादायी वोटर्स भी देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शिवपुरी में देखने को मिला जहां एक महिला के पति की मौत को कुछ घंटे ही हुए थे लेकिन फिर भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 87 वर्षीय पत्नी ने अमूल्य मत दिया.
अंतिम इच्छा को किया पूरा
निर्वाचन आयोग वृद्धजनों से घर-घर जाकर मतदान करने की अनूठी पहल कर रहा है. इसी को लेकर शहर में रहने वाले 89 साल के वृद्ध और उनकी 87 वर्षीय पत्नी कुछ दिन पहले यह योजना बना रहे थे कि इस बार हम साथ में घर से ही मतदान करेंगे, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. मतदान के कुछ घंटे पहले ही 89 साल के वृद्ध की मौत हो गई लेकिन पति की अंतिम इच्छा को पूरी करते हुए पत्नी ने मतदान में हिस्सा लिया. पत्नी ने घर आए निर्वाचन दल के समक्ष अपना मत मतपेटी में सुरक्षित किया.
बता दें कि निर्वाचन आयोग आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव वोटिंग (Assembly Election Voting Day) के चलते 80 साल से ऊपर के वृद्धजनों के वोट डालने के लिए घर-घर दस्तक दे रहा है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- ''सामाजिक न्याय तभी मिलेगा जब जाति जनगणना होगी''