MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव दौरों में अपनी कुछ योजनाओं का खूब प्रचार कर रही है. उसी में एक मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (CM Ladli Behna Yojana) है. जब ये योजना लॉन्च हुई है तब से ही यह महिला वर्ग में काफी चर्चा में रही है. वहीं इसको लेकर कुछ शिकायतें भी सामने आयी हैं. जिसमें कहा गया है कि पात्र होने बावजूद भी उनका नाम हितग्राहियों (Ladli Behna Yojana beneficiaries) की सूची में नहीं जोड़ा गया है. कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की ओर से भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आज शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने इस पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वे किसी को पीछे नहीं रहने देंगे. सबके नाम जोड़े जाएंगे.
आइए पहले सुनिए सीएम शिवराज ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "बहनें मेरी बहुत हैं. 1.32 करोड़ बहनें हैं मेरी. कितना भाग्यशाली भाई हूं मैं जिसकी .32 करोड़ बहनें हैं. कुछ नाम गायब हैं. चुनाव के बाद, सरकार बनते ही जिनके नाम छूट गए हैं, सबके नाम ('लाडली बहना' योजना में) जोड़ दिए जाएंगे... हम किसी को भी पीछे नहीं छोड़ेंगे. मैं अपनी बहनों में अंतर कैसे कर सकता हूं..."
#WATCH शिवपुरी: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "... 1.32 करोड़ बहनें हैं मेरी। कितना भाग्यशाली भाई हूं... कुछ नाम गायब हैं। चुनाव के बाद, सरकार बनते ही सबके नाम('लाडली बहना' योजना में) जोड़ दिए जाएंगे... हम किसी को भी… pic.twitter.com/2ywDWBwSip
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 9, 2023
सीएम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि "मेरा लक्ष्य...बहनों को लाड़ली बहना बनाने के बाद लखपति दीदी बनाना है."
"हमने जनता की जिंदगी बदली और प्रगति के प्रतिमान रचे"
शिवपुरी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) देवेंद्र कुमार जैन के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर जीत का आशीर्वाद मांगा. उन्होंने कहा "हमने विकास किया, जनता की जिंदगी बदली और प्रगति के प्रतिमान रचे. जनता के आशीर्वाद से हम फिर नया इतिहास बनाने तैयार हैं."
नीतीश पर भी साधा निशाना
आज सुबह न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि "नीतीश कुमार जी को अब मुख्यमंत्री रहने का कोई अधिकार नहीं है. बहनों और बेटियों को जो इस तरह से बेइज्जत करे, उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ करे, वैसे व्यक्ति मुख्यमंत्री रहने लायक नहीं हैं. नीतीश जी को अब पद छोड़ देना चाहिए, माफी मांगने से काम नहीं चलेगा. वहीं I.N.D.I. गठबंधन नहीं, दलदल है. इनमें कोई तालमेल या सामंजस्य नहीं है."