विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2023

MP Election 2023: सूबे में कुछ जगहों पर चुनाव का बहिष्कार, अधिकारियों की समझाईश भी हुई बेकार

छिंदवाड़ा विधानसभा क्रमांक 126 के मतदान केंद्र 165 शासकीय शाला शाहपुरा में कुल मतदाता 1062 हैं, इन सभी मतदाताओं ने 3 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला है. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारियो ने ग्रामीणों से मतदान की गुजारिश कि लेकिन अभी तक कोई भी वोट देने नहीं आया है. शाहपुरा मतदान केंद्र में 548 पुरुष और 514 महिला मतदाता है.

MP Election 2023: सूबे में कुछ जगहों पर चुनाव का बहिष्कार, अधिकारियों की समझाईश भी हुई बेकार
छिंदवाड़ा, छतरपुर, मुरैना:

Madhya Pradesh Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हुई वोटिंग (Madhya Pradesh Voting) खत्म हो गई, लेकिन कुछ जगहों से मतदान के बहिष्कार की खबरें ने चिंता बढ़ाई है. मसलन- छिंदवाड़ा विधानसभा के शहपुरा में 1% ही मतदान हुआ. इसकी वजह ग्रामीणों की नाराजगी बताई जा रही है. यहां के शहपुरा गांव में दोपहर 3 बजे तक एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला. छिंदवाड़ा के इस केंद्र के अलावा प्रदेश में कई अन्य जगहों पर चुनावी बहिष्कार देखने को मिला है. आइए देखते हैं कहां-कहां अधिकारी वोटर्स को समझा नहीं पाए.  

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा विधानसभा क्रमांक 126 के मतदान केंद्र 165 शासकीय शाला शाहपुरा में कुल मतदाता 1062 हैं, इन सभी मतदाताओं ने 3 बजे तक एक भी वोट नहीं डाला है. पीठासीन अधिकारी ने बताया कि अधिकारियो ने ग्रामीणों से मतदान की गुजारिश कि लेकिन अभी तक कोई भी वोट देने नहीं आया है. शाहपुरा मतदान केंद्र में 548 पुरुष और 514 महिला मतदाता है.

शहपुरा नीरज बंटी पटेल का गृह क्षेत्र है. नीरज बंटी पटेल को चौरई विधानसभा से कांग्रेस का टिकट नहीं मिला था, जिसके कारण बंटी पटेल ने नाराज होकर कांग्रेस से बगावत करके चौरई से निर्दलीय चुनाव लडने का ऐलान किया, इसके बाद कांग्रेस ने बंटी पटेल को अनुशासन हीनता के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया था. 

ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. आपको बता दे शहपुरा गांव कांग्रेस  का गढ़ माना जाता है. यहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90% से ज्यादा वोट मिले थे. ग्रामीणों के बहिष्कार से कांग्रेस और कमलनाथ को झटका लग सकता है.

छिंदवाड़ा के एक गांव में मतदान अधिकारी दिनभर खाली ही बैठे रहे, क्योंकि यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

छिंदवाड़ा के एक गांव में मतदान अधिकारी दिनभर खाली ही बैठे रहे, क्योंकि यहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

मुरैना 

मुरैना जिले के बड़ापुरा मतदान केंद्र पर मतदाताओं ने बहिष्कार किया. मुरैना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मेहटोली में बड़ापुरा आता है, यहां के मतदान केंद्र में दोपहर 1:00 बजे तक एक भी मतदाता नहीं पहुंचा था. बड़ापुरा मतदान केंद्र पर 750 मतदाताओं का मतदान होना था. यहां के मतदाताओं की मांग है, उनके गांव में प्राथमिक विद्यालय शुरु किया जाए.

छतरपुर 

छतरपुर की बड़ा मलहरा विधानसभा की ग्राम पंचायत सिमरिया के समेरठा के रहवासियों ने मतदान केंद्र पर बहिष्कार किया. इस बहिष्कार के पीछे की वजह बताई जा रही है कि देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन आज भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे हैं. इस वजह से इन लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब हमें  सुविधाएं नहीं मिल रही हैं तो हम वोट डालने क्यों जाएं?  हालांकि जानकारी लगते ही घुवारा तहसीलदार ऋतु सिंघई ने ग्रामीणों की समझाइश दी जिसके बाद लोगों अपना मतदान देना शुरू किया.

यह भी पढ़ें : MP Election : 'ड्राई डे' से पहले मध्य प्रदेश में 15% बढ़ी शराब की बिक्री, अब चुनाव के बाद खुलेगी दुकान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close