विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2023

MP Assembly Election 2023 : BSP की तीसरी लिस्ट जारी, 26 प्रत्याशियों नाम आए सामने

आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 4 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. जबकि सोमवार 9 अक्टूबर देर रात बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है.

MP Assembly Election 2023 : BSP की तीसरी लिस्ट जारी, 26 प्रत्याशियों नाम आए सामने
भोपाल:

Madhya Pradesh News : चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से 4 लिस्ट जारी की जा चुकी हैं, वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस (Congress) ने एक भी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है. वहीं सोमवार 9 अक्टूबर देर रात बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. आइए जानते हैं तीसरी लिस्ट में बीएसपी ने किन चेहरों पर कहां से दांव लगाया है?

26 सीटों के प्रत्याशियों की हुई घोषणा

बीएसपी ने अपनी तीसरी लिस्ट में 26 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर दमोह जिले की पथरिया सीट से मौजूदा विधायक रामबाई सिंह का नाम है. इस बार भी पार्टी ने पथरिया से ही उन पर दांव लगाया है. 2018 के विधानसभा में भी बीएसपी ने पथरिया से रामबाई को टिकट दिया था. तब रामबाई यहां से जीतकर विधायक बनी थीं.

तीसरी सूची में हैं इन प्रत्याशियों के नाम 

  1. रामबाई सिंह- पथरिया
  2. सोनेराम कुशवाह -जौरा 
  3. सोनेराम धाकड़ उर्फ सोनी- सबलगढ़ 
  4. रामवरन सिंह -अंबाह
  5. महेश कुशवाह -विजयपुर
  6. राजू चौधरी -भांडेर 
  7. ह्रदेश कुशवाह -खरगापुर 
  8. घासीराम पटेल -राजनगर
  9. डीलमणी सिंह उर्फ बब्बू राजा -छतरपुर
  10. महेंद्र गुप्ता- बिजावर 
  11. सुभाष शर्मा - चित्रकूट
  12. रामायण साकेत- मनगवां 
  13. रानी वर्मा-सिहावल 
  14. विजय कुमार विरसा- जैतपुर 
  15. सुभाष मरकाम -सिहोरा 
  16. अजाव लाल शास्त्री- वारा सिवनी
  17. पंचेश्वर गुरुजी-कटंगी
  18. अहिरवरन सिंह गुर्जर -शिवपुरी 
  19. उमा देवी वर्मा- गोविंदपुरा 
  20. सविता अहिरवार- गाडरवारा 
  21. विक्रम हिरपाची-छिंदवाड़ा
  22. इंदल राव खातरकर-मुलताई
  23. संदीप अटूट -खंडवा 
  24. वद्रीलाल कटारिया - आष्टा 
  25. बलवंत सिंह गुर्जर -सुवासरा 
  26. दिलीप कासडेकर - नेपानगर
     
BSP ने छतरपुर जिले की राजनगर सीट से अपना प्रत्याशी बदला है. पहले यहां से रामराज पाठक को प्रत्याशी बनाया गया था, लेकिन अब उनकी जगह बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष घासीराम पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बहुजन समाज पार्टी ने कुछ दिनों पहले अपने विधानसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी. दूसरी लिस्ट में 9 प्रत्याशियों के नाम सामने आए थे. वहीं इससे पहले बसपा ने 11 अगस्त को अपने विधानसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट का ऐलान किया था जिसमें 7 नाम शामिल थे.

बसपा की दूसरी लिस्ट में इन उम्मीदवारों के नाम थे 

1. बालकिशन चौधरी -जबलपुर पूर्व 
2. छंगेलाल कोल -अमरपाटन
3. रक्षपाल सिंह -भिंड
4. विश्राम सिंह बौद्ध -बैरसिया 
5. कमलेश दोहरे -सीहोर 
6. एसएस मालवीय -सोनकच्छ 
7. जीवन सिंह देवड़ा -घटिया
8. देवीदीन आशु -गुन्नौर 
9. डीडी अहिरवार -चंदला

BSP ने कर लिया है गठबंधन

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा (MP Assembly Election) चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP) ने गठबंधन किया है. दोनों पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर भी सहमति बन गई है. बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो वहीं गोंगपा 52 सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतारेगी. 

यह भी पढ़ें : Chhindwara : BSP के जिला अध्यक्ष और पत्नी की क्लीनिक में घुसकर हत्या, आरोपी ने खुद को भी मारी गोली

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close